युद्ध से अलर्ट को लेकर मॉक ड्रिल कहीं आपके जिले में तो नहीं? लिस्ट में हैं ये 244 डिस्ट्रिक्ट

Must Read

Mock Drills across India : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के कई जिलों में मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया है. बुधवार (7 मई) को देश के कुल 244 जिलों में मॉक ड्रिल कराई जाएगी. 1971 के बाद ऐसा पहली बार होगा कि लोग युद्ध से बचने की रिहर्सल करेंगे.  
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा कि इन मॉक ड्रिल्स के आयोजन के पीछे का उद्देश्य एयर-रेड वार्निंग सायरन्स के क्रियान्वयन की जांच करना है और सामान्य नागरिकों को किसी भी हॉस्टाइल हमला होने की स्थिति में खुद की सुरक्षा करने के लिए सिविल-डिफेंस के पहलुओं पर प्रशिक्षित करना है.
मॉक ड्रिल में बताए जाएंगे सुरक्षा के तरीके
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, इन मॉक डिल्स के दौरान आम नागरिकों को क्रैश-ब्लैकआउट के उपाय, छिपने और किसी भी हमले के समय सुरक्षित निकासी के तरीकों का अभ्यास कराना शामिल होगा. इसके साथ ही मॉक ड्रिल्स के दौरान भारतीय वायुसेना (IAF) के साथ हॉटलाइन और रेडियो-कम्युनिकेशन लिंक्स की कार्यक्षमता को लागू करना और कंट्रोल रूम्स और शैडो कंट्रोल रूम्स की कार्यक्षमता की जांच करना शामिल है.
उत्तर प्रदेश में मॉक ड्रिल के लिए 19 जिलों को किया गया चिन्हित
केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना के बाद देशभर के राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में जिलों को चिन्हित कर नाम की सूची जारी कर दी गई है. इसमें कुल 244 जिलों के नाम शामिल है. जिसमें उत्तर प्रदेश के कुल 19 जिलों का नाम लिस्ट में शामिल है. 

अभ्यास से नागरिक सुरक्षा तंत्र की तैयारियों को जांचना और मजबूत करने का उद्देश्य
डायरेक्टोरेट जनरल फायर सर्विस, सिविल डिफेंस एंड होम गार्ड्स की ओर से जारी किए गए एक पत्र में कहा गया, “वर्तमान भू-राजनीतिक हालातों में नई और मुश्किल चुनौतियां और खतरे सामने आईं हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी तैयारियों को बेहतर बनाकर रखा जाए.”
पत्र में आगे कहा गया, “इस मॉक ड्रिल को ग्रामीण स्तर तक आयोजित करने की योजना है. जिसका उद्देश्य देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नागिरक सुरक्षा तंत्र की तैयारियों को जांचना और उन्हें मजबूत करना शामिल है.”
केंद्रीय गृह सचिव ने मॉक ड्रिल्स को लेकर की बैठक
देशभर में मॉक ड्रिल्स के आयोजन को लेकर केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने मंगलवार (6 मई) को एक बैठक बुलाई, जिसमें कई उच्च पद के अधिकारियों ने भाग लिया.
बैठक के बाद नेशनल डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के सदस्य ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “हम सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं और उन इस दौरान कई खामियों की पहचान भी की गई है, जिनमें सुधार कर लिया जाएगा.”

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -