‘ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लिए क्या किया?’, अमित शाह ने उठाया सवाल, घुसपैठ पर कही ये बात

Must Read

Amit Shah West Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (27 अक्टूबर) को बांग्लादेश से हो रही अवैध घुसपैठ को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल में शांति तभी संभव है जब यहां घुसपैठ रुकेगी. उन्होंने दावा किया कि 2026 में पश्चिम बंगाल में अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो अवैध घुसपैठ को पूरी तरह से रोक देगी.
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में लैंड पोर्ट पर नए यात्री टर्मिनल भवन और मैत्री गेट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. अपने संबोधन ने शाह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला.
‘पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर हो रहा भ्रष्टाचार’ 
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए क्या किया है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. पिछले 10 वर्षों के दौरान, पश्चिम बंगाल को केंद्र से 7.74 लाख करोड़ रुपये का फंड मिला है, जो पिछली यूपीए सरकार के दौरान राज्य को मिले धन से कहीं अधिक है. लेकिन दुर्भाग्य से, पश्चिम बंगाल में केंद्रीय फंड के उपयोग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है.”
‘केवल TMC के लोगों को मिलता है योजनाओं का लाभ’
अमित शाह यह भी कहा कि मनरेगा और पीएमएवाई जैसी कई केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत मिलने वाली धनराशि वास्तविक लाभार्थियों तक नहीं पहुंचती है. उन्होंने कहा, केवल तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों को ही इन योजनाओं का फायदा मिलता है. उन्होंने कहा कि सीमा पार तस्करी को रोकने में भूमि बंदरगाहों की महत्वपूर्ण भूमिका है. भूमि बंदरगाह देश में चिकित्सा और शैक्षिक पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह पहल भारत को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाएगी.
सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “मैं बंगाल के युवाओं से कहने आया हूं कि अगर आप इस देश में विदेशियों की अवैध घुसपैठ को रोकना चाहते हैं, तो उसका इसका एकमात्र तरीका 2026 में बंगाल में भाजपा की सरकार बनाना है.”
राहुल गांधी पर कसा तंज
अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि संसद में वो बार-बार कहते हैं कि उन्होंने हमें लोकसभा चुनाव में हरा दिया. मुझे समझ नहीं आता कि उनके सहयोगी उन्हें यह क्यों नहीं समझाते कि जो हारता है वह विपक्ष में बैठता है और जो जीतता है वह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेता है. पता नहीं यह बात राहुल बाबा को समझ क्यों नहीं आती.
मृत ट्रेनी डॉक्टर के परिजनों से कर सकते हैं मुलाकात
गृह मंत्री शाह कोलकाता के साल्ट लेक स्थित एक सभागार में संगठनात्मक बैठक में भाग लेने वाले हैं. उस संगठनात्मक बैठक में, आगामी उपचुनावों के लिए पार्टी की रणनीति की रूपरेखा तैयार कर सकते हैं. राजनीतिक हलकों में चर्चा चल रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अगस्त में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर के परिजनों से भी मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत की विकास यात्रा पर्यावरण संरक्षण से गहराई से जुड़ी हुई है, बोले विदेश मंत्री एस. जयशंकर

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -