‘अगले चैत्र नवरात्रि तक लाल आतंक से मुक्त होगा बस्तर, छत्तीसगढ़ में बोले गृहमंत्री अमित शाह

0
9
‘अगले चैत्र नवरात्रि तक लाल आतंक से मुक्त होगा बस्तर, छत्तीसगढ़ में बोले गृहमंत्री अमित शाह

Union Home Minister Amit Shah : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है. मैं अभी माता दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर आया हूं. प्रार्थना करता हूं कि अगले चैत्र नवरात्रि तक यहां से लाल आतंक (माओवादी खतरा) का खात्मा हो जाए और हमारा बस्तर पूरी तरह से समृद्ध हो जाए.”
अमित शाह ने कहा, “अब वो समय चला गया जब यहां गोलियां चलती थीं और बम फटते थे. मैं उन सभी लोगों से, जिनके हाथ में हथियार हैं, सभी नक्सली भाइयों से हथियार छोड़ने का आग्रह करने आया हूं. जब कोई नक्सली मारा जाता है तो कोई खुश नहीं होता, लेकिन इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है.”
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घोषणा की है कि जो गांव हर नक्सली को सरेंडर करवाएंगे, उस गांव को नक्सलमुक्त घोषित किया जाएगा और विकास निधि के रूप में एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसलिए आप सभी नक्सलवाद को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़िए, भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार आपकी पूरी सुरक्षा करेगी.”

#WATCH | Dantewada, Chhattisgarh: Union Home Minister Amit Shah says, “…By next March, we will work to free the entire country from this red terror (Naxalism)…” pic.twitter.com/pE96JWP8L0
— ANI (@ANI) April 5, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं हटाई. मोदी जी गरीब के लिए काम कर रहे है, गरीब को राशन दे रहे है. हमलोग पूरे एरिया को लाल आतंक से मुक्त कराने का काम करेगें. अगले साल तक नवसलवाद खत्म हो जाएगा. हर गांव नक्सलीमुक्त होगा. इसका काम चल रहा है.”
BJP सरकार बस्तर के विकास के लिए कर रहा काम- अमित शाह
उन्होंने कहा, “हथियार के साथ विकास नहीं हो सकता है. नरेंद्र मोदी बस्तर को बदल देना चाहते है. विष्णु देव साय राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री बने हैं. तेंदूपता का पैसा अब दलाल के पास नहीं जाता है. बस्तर के हर एक इलाके का विकास हो रहा है. बीजेपी सरकार ने बस्तर के विकास के लिए काम किया है. हम चाहते है कि बस्तर का युवा आगे जाएं, अपनी भाषा और परंपरा को आगे करें. आज पूरा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर है. विकास के रास्ते पर जा रहा है.”

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here