‘हार के बाद अहंकारी’, अमित शाह ने राहुल गांधी को लेकर ये क्या बोल दिया

Must Read

Union Home Minister Amit Shah Attack Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है. यही नहीं, अमित शाह ने राहुल के साथ प्रियंका गांधी पर भी तंज कसा है.
प्रियंका गांधी की ओर से संसद में अपने पहले भाषण में संवैधानिक संस्थानों को कमजोर करने के आरोपों पर अमित शाह ने कहा कि इनका आरोप है कि सारी दुनिया मोदी सरकार के कब्जे में है. कोर्ट भी मोदी सरकार के कब्जे में है, इस देश में 25 से ज्यादा हाई कोर्ट हैं, क्या ये भी मोदी सरकार के कब्जे में हैं. कैग भी मोदी सरकार के कब्जे में हैं, क्या विजिलेंस भी मोदी सरकार के कब्जे में हैं.
‘कांग्रेस कैसे संवैधानिक संस्थाओं को तोड़ती है, राहुल जान गए हैं’
इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में अमित शाह ने राहुल पर हमला करते हुए कहा, “आपका जब समय था, तब आपके ही सारे इंस्टिट्यूशंस ने ये घपले घोटाले उजागर किए थे. संस्थानों पर कब्जा कैसे जमाना है और कांग्रेस कैसे संवैधानिक संस्थाओं और संविधान को तोड़ती है, ये पीएम मोदी के जवाब के बाद राहुल गांधी को पता चल गया होगा.”
‘तीन चुनावों को मिलाकर कांग्रेस की उतनी सीट नहीं जितनी हमारी’
अमित शाह से जब पूछा गया कि 4 जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों में आपको 240 सीट मिली लेकिन फिर भी आप बैकफुट पर नजर आए थे, जबकि कांग्रेस 99 सीट पर ही ऐसे उड़ रही थी कि जैसे वही चुनाव जीत गई है.. इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि संसद में राइट साइड में कौन है, पीएम की शपथ किसने ली है, सरकार किसकी है. 2014, 2019 और 2024 को मिलाकर भी कांग्रेस को उतनी सीटें इस बार नहीं आई हैं, जितनी अकेले हमारी हैं. अमित शाह ने आगे कहा, “मैंने सुना था कि पराजय से निऱाश नहीं होना चाहिए और विजयी से अहंकारी नहीं होना चाहिए, लेकिन भारत की राजनीति में मैं पहली बार देख रहा हूं कि एक नेता ऐसा है जो पराजय के बाद भी अहंकारी हो गया है.”
ये भी पढ़ें
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, ‘पंचतत्व मंत्र’ से मिली सफलता, जानें क्या है इस मंत्र की खासियत?

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -