India vs Pakistan: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में कश्मीर मुद्दा उठाया था. ऐसे में भारत ने भी संयुक्त राष्ट्र (UN) में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. UN में भारत के राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने मंगलवार को साफ-साफ लफ्जों में कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. उन्होंने कश्मीर पर पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा की भी आलोचना की.
पार्वथानेनी हरीश ने कहा, ‘पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने अपनी टिप्पणी में भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्से ‘जम्मू और कश्मीर’ का उल्लेख किया है. मैं फिर से यह साफ करना चाहूंगा कि ‘जम्मू और कश्मीर’ भारत का अभिन्न हिस्सा रहा है और हमेशा रहेगा.’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान का झूठ और प्रोपेगेंडा कश्मीर की जमीनी हकीकत को नहीं बदल सकते. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पिछले साल अपनी सरकार चुनने के लिए बड़ी संख्या में मतदान किया है. इस मतदान ने उनकी पसंद को स्पष्ट किया है. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तुलना में लोकतंत्र जीवंत और मजबूत है.’
‘आतंकवाद का वैश्विक केंद्र बन गया पाकिस्तान’हरीश ने आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान की अस्पष्ट भूमिका पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से पाकिस्तानी आतंकवाद का शिकार रहा है. वह आतंकवाद का वैश्विक केंद्र है. समझ नहीं आता कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे होने के लिए खुद की पीठ क्यों थपथपाता है?’ उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद भले ही किसी भी स्वरूप, प्रकार और मकसद के लिए हो, उसे उचित नहीं ठहराया जा सकता. कोई भी राजनीतिक शिकायत आतंकवाद को सही नहीं ठहरा सकती और संयुक्त राष्ट्र अच्छे और बुरे आतंकवादियों के बीच कोई अंतर नहीं कर सकता.’
यह भी पढ़ें…
Football Match In Kerela: फुटबॉल मैच के दौरान हादसा, आतिशबाजी के चलते मैदान में फैल गई आग, 30 लोग झुलसे
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS