Maharashtra Assembly Election: शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार (16 नवंबर) को कहा कि बालासाहेब ठाकरे का सच्चा शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता. उन्होंने लोगों से गद्दारों को वोट न देने का आग्रह किया. वह 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सेंट्रल मुंबई के चांदिवली निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद आरिफ नसीम खान के लिए प्रचार कर रहे थे, जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दिलीप लांडे को उम्मीदवार बनाया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बाल ठाकरे की ओर से स्थापित शिवसेना में 2022 में विभाजन के बाद उद्धव और उनकी पार्टी के नेताओं ने कई बार शिंदे और उनके करीबियों पर निशाना साधते हुए उन्हें गद्दार कहा है. ठाकरे ने कहा, ‘महाराष्ट्र की जनता ने मन बना लिया है. वह गद्दारों को सबक सिखाएगी. एक सच्चा शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता.’
पीएम मोदी पर शिंदे के विधायक के लिए प्रचार करने पर कसा तंज
वहीं बीते रोज उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंग कसते हुए यह कहा था कि अब्दुल सत्तार जैसे नेताओं के लिए प्रचार करना भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति है, जिन्होंने एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. एकनाथ शिंदे की शिवसेना के राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार, सिल्लोड सीट से मौजूदा विधायक हैं और बीते गुरुवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिल्लोड में अब्दुल सत्तार को लेकर प्रचार भी किया था, जिसको लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा था कि अब्दुल सत्तार ने कैमरे पर सुप्रिया सुले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
सत्तार पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने तो कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना के लिए भी चुनाव के दौरान खूब प्रचार किया था. अब्दुल सत्तार का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोगों को सिल्लोड से इस दाग को हटाने की जरूरत है. सत्तार और उनके रिश्तेदारों ने सोएगांव और सिल्लोड में जमीन हड़प ली है. सरकारी भूखंडों को हड़पने की कोशिश की है. सिल्लोड का चुनाव कार्यालय भी कब्जे वाली जमीन पर बना हुआ है.
शिंदे के विधायक पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा था कि अगर हम सत्ता में आए तो इस मामले की जांच होकर रहेगी. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने ये भी दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मुस्लिम महिलाओं को शामिल होने की अनुमति नहीं थी.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को क्यों CM बनवाना चाहते हैं जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष? बता दी वजह
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS