<p><strong>Kerala News:</strong> केरल से एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है. यहां पिछले महीने यानी अक्टूबर की 17, 18 और 29 तारीख को मालाप्पुरम जिले के अनाकल्लु गांव की जमीन से विस्फोटों की आवाज सुनाई दी थी. जिसके बाद लोगों के होश उड़ गए थे. उन्होंने तुरंत प्रशासन और सरकार से इसकी शिकायत की थी. </p>
<p>इसके बाद से ही केरल आपदा प्रबंधन, जिला प्रशासन के जियोलॉजिस्ट, भूजल विभाग के जियोलॉजिस्ट और डिस्ट्रिक्ट हजार्ड एनालिस्ट ने वैज्ञानिक इसकी जांच कर रहे हैं. अब इन विस्फोटों की आवाज का कारण पता चल गया है. </p>
<p><strong>जानें क्या है इसका कारण </strong></p>
<p>इस घटना को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि डरने की कोई बात नहीं है. ये एक प्राकृतिक घटना है. जमीन के नीचे पत्थरों के बीच घर्षण, टकराव और टूट-फूट की घटना होती रहती है. इस वजह से ऐसी आवाजें आती रहती हैं. कई बार कंपन भी महसूस होता है. ग्राउंडवाटर के सूखने से भी कई बार ऐसा होता है. इससे पहले ऐसी घटना झारखंड की राजधानी रांची में हुई थी. तब म्यांमार में आए भूकंप की वजह से रांची के ट्यूबवेल खिसक गए थे. इस दौरान जब एयरप्रेशर रिलीज हुआ तो लोगों को धमाके की आवाज सुनाई दी थी. </p>
<p><strong>लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित स्थानों पर</strong></p>
<p>सतह के नीचे पत्थरों के खिसकने की वजह से लोगों के ट्यूबवेल्स खिसक गए हैं. इस वजह से उनमें मौजूद हवा का दबाव धमाके के तौर पर बाहर निकला है. केरल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बताया कि इन धमाकों की वजह से जिन इमारतों को नुकसान हुआ है, वो कमजोर और पुरानी थीं. जांच के बाद इन इमारतों की मरम्मत करवा दी जाएगी. अनाकल्लु गांव से इस बीच 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. </p>
<p><strong>जानें क्या हुआ 29 अक्टूबर को </strong></p>
<p>दरअसल, 29 अक्टूबर को अनाकल्लु गांव की रात सवा नौ बजे, सवा 10 बजे और पौने ग्यारह बजे हल्के झटके महसूस किए गए थे. इसके बाद धमाके की आवाज भी सुनवाई दी थी. इसके बाद लोगों को कंपन भी महसूस हुआ था. जिससे लोग डर गए थे. </p>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
केरल के गांव में जमीन के नीचे धमाके, घरों में जोशीमठ जैसी दरारें, जानें क्या है इसका सच

- Advertisement -
More articles
- Advertisement -
Latest Article
- Advertisement -