Jammu Kashmir Incident: उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले में स्थित संग्रामाहा के पास मंगलवार (4 फरवरी) एक ट्रक चालक की सेना की गोलीबारी में मौत हो गई. ये घटना उस समय घटी जब चालक ने सुरक्षा बलों की चौकी (नाका) की कथित रूप से अनदेखी की. मृतक की पहचान वसीम अहमद मीर के रूप में हुई है जो सोपोर के गोरीपोरा बोमई का निवासी था.
सेना ने बयान में बताया कि 5 फरवरी 2025 को आतंकवादी गतिविधियों के बारे में विशेष खुफिया सूचनाओं के आधार पर एक मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) स्थापित किया गया था. जब एक ट्रक तेज गति से चेकपॉइंट के पास पहुंचा और उसे रुकने के लिए बार-बार चेतावनी दी गई तो चालक ने इसे अनदेखा करते हुए अपनी गति और बढ़ा दी.
चालक के टायरों पर गोली चलाकर वाहन को रोका गया
सुरक्षाबलों ने चालक के ट्रक का पीछा किया और 23 किलोमीटर तक वाहन का पीछा करने के बाद उसके टायरों पर गोली चलाकर उसे संग्रामा चौक पर रोका. वाहन की जांच के दौरान चालक घायल हो गया, जिसे तुरंत जीएमसी बारामुल्ला हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
सीनियर पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की
सेना ने बताया कि पूरी तरह से लदा हुआ ट्रक को नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, जहां उसकी विस्तृत तलाशी ली जा रही है. सुरक्षाबल अब इस ट्रक और चालक की पृष्ठभूमि की जांच भी कर रहे हैं ताकि इस घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सेना के दावे और इस घटना के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि जांच प्रक्रिया के बाद इस मामले की पूरी जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अब नहीं पड़ेगी भीषण ठंड! मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें IMD का अपडेट
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS