त्रिपुरा में बीएसएफ का बड़ा एक्शन, 19 बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से घुसने पर किय

Must Read

<p>सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार (5 मार्च, 2025) को त्रिपुरा के विभिन्न जिलों से 19 बांग्लादेशी नागरिकों और एक दलाल सहित तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है.</p>
<p>बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘इन सभी को भारत में अवैध प्रवेश करने के आरोप में पश्चिमी त्रिपुरा, खोवाई, उत्तरी त्रिपुरा और सिपाहीजाला जिलों से गिरफ्तार किया गया है’. बीएसएफ और पुलिस अधिकारी अब सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं.</p>
<p><strong>63 हजार बांग्लादेशी टाका भी जब्त</strong><br />गिरफ्तार किए गए लोगों से नशीले पदार्थ, चावल और अन्य अवैध सामान बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 17 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास से 63 हजार बांग्लादेशी टाका भी जब्त हुए हैं.</p>
<p>प्रवक्ता ने कहा, ‘भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और सीमा पर अन्य अपराधों को रोकने और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजेबी) के साथ बेहतर समन्वय के लिए बीएसएफ ने हाल ही में 29 समवर्ती समन्वित गश्त की हैं और विभिन्न स्तरों पर बीजेबी के साथ कई सीमा समन्वय बैठकें आयोजित की हैं. बीएसएफ न केवल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने के लिए, बल्कि ‘नशा मुक्त समाज’ के लक्ष्य में योगदान देने के लिए भी प्रतिबद्ध है’.</p>
<p><strong>बीएसएफ ने बढ़ाई निगरानी</strong><br />जुलाई-अगस्त में बांग्लादेश में अशांति शुरू होने के बाद से बीएसएफ ने चौबीसों घंटे निगरानी बढ़ा दी है और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अपना प्रभुत्व बढ़ा दिया है. पिछले सप्ताह बीएसएफ ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में त्रिपुरा में 3 महिलाओं और 7 बच्चों समेत 15 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था.</p>
<p>इस बीच, त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी ने बीएसएफ, त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक अश्विनी कुमार शर्मा के साथ बुधवार को पश्चिमी त्रिपुरा जिले में कई सीमा चौकियों (बीओपी) का दौरा किया और सीमा की स्थिति की समीक्षा की. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने बीएसएफ जवानों से भी बातचीत की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने बीएसएफ की उच्च स्तरीय पेशेवरता की सराहना की.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p><strong><a href=" भी पढ़ी जाए…’, तमिलनाडु में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच बोले चंद्रबाबू नायडू</a></strong></p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -