पैसेंजर ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, अटक गईं सांसें, फिर देवदूत बना लोको पायलट, बचा ली जान

Must Read

Railway Accident Investigation: विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना होते-होते रह गई. पुडुचेरी जा रही एक पैसेंजर ट्रेन के पांच कोच अचानक पटरी से उतर गए.हालांकि ट्रेन के लोको पायलट ने बहुत ही सूझबूझ और तत्परता से ट्रेन को तुरंत रोक लिया जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस दुर्घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ और सभी यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया.
पीटीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी और इंजीनियरों की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है और घटनास्थल पर मरम्मत का काम जारी है. अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जा रही है और इसकी पूरी जानकारी तब सामने आएगी जब जांच पूरी हो जाएगी.
विल्लुपुरम-पुडुचेरी MEMU ट्रेन में कोच पटरी से उतरा
ये घटना सुबह 5:25 बजे के आसपास हुई जब MEMU (Mainline Electric Multiple Unit) ट्रेन जो विल्लुपुरम से चली थी. अचानक ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया, लेकिन लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोका और स्थिति को कंट्रोल किया. MEMU ट्रेन जो छोटी दूरी की ट्रेन होती है. ये लगभग 38 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसे विल्लुपुरम और पुडुचेरी के बीच चलाया जाता है.
कुछ दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना
ये घटना पिछले हफ्ते आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में भी एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद आई थी. वहीं अक्टूबर 2023 में कवरापेट्टई में बागमती एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतरने के बाद भी बड़ी दुर्घटना हुई थी जिसमें 19 लोग घायल हो गए थे हालांकि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ. इस तरह की घटनाओं से रेलवे अधिकारियों को सबक मिलता है और वे भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं.
विल्लुपुरम रेलवे पुलिस की ओर से जांच शुरू
विल्लुपुरम रेलवे पुलिस ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी है. रेलवे विभाग के अधिकारी इस जांच में जुटे हुए हैं ताकि दुर्घटना के पीछे की वजह का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकें. साथ ही रेलवे कर्मचारी और इंजीनियर हादसे के प्रभाव को कम करने के लिए एक्टिव रूप से मरम्मत के काम में लगे हुए हैं और बाकी ट्रेनों के लिए रास्ता खोलने का काम जारी है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -