Saket Gokhale on S Jaishankar: तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने सोमवार (17 फरवरी, 2025) को कहा, ‘विदेश मंत्री एस जयशंकर को ये स्पष्ट करना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समक्ष उनके देश में रह रहे अवैध प्रवासी भारतीयों के निर्वासन का मुद्दा उठाया गया या नहीं.’
गोखले ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘निरंतर हो रहे निर्वासन से पता चलता है कि या तो प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान निर्वासित लोगों के साथ किए गए ‘अमानवीय व्यवहार’ पर चिंता व्यक्त नहीं की या फिर उन्हें ‘ट्रंप द्वारा नकार दिया गया’. उन्होंने कहा, ‘विदेश मंत्री को ये स्पष्ट करना चाहिए. शुक्रवार से दो और अमेरिकी सैन्य विमान निर्वासित भारतीयों को लेकर भारत में उतरे हैं. दोनों ही विमानों में भारतीयों को हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगाई गई थीं. कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिखों को पगड़ी पहनने की भी अनुमति नहीं थी.’
‘क्या भारतीयों को लेकर पीएम ने ट्रंप से बात की’
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘यह घटना प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के पश्चात भारत लौटने के बाद हुई.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन उड़ानों में निर्वासित लोगों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार पर हमारी चिंताओं को नहीं उठाया या प्रधानमंत्री मोदी ने चिंता जताई लेकिन ट्रंप ने उन्हें खारिज कर दिया.’
‘क्या पीएम भारतीयों के लिए खड़े नहीं हो सकते’
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए गोखले ने कहा, ‘क्या हमारे विश्वगुरु’ प्रधानमंत्री इतने कमजोर हैं कि वह भारतीयों के लिए खड़े नहीं हो सकते? या उन्हें ‘उनके सबसे अच्छे दोस्त’ ट्रंप द्वारा बिलकुल भी गंभीरता से नहीं लिया जाता है?’ उन्होंने कहा कि हर हाल में जयशंकर को स्पष्ट करना चाहिए, ‘क्योंकि विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा था कि इस गंभीर मुद्दे को अमेरिका के समक्ष उठाया जाएगा तो फिर असल में क्या हुआ?’
अब तक तीन अमेरिकी सैन्य विमान अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए भारत में उतर चुके हैं. 5 फरवरी को 104 अवैध भारतीय प्रवासियों के पहले जत्थे को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर में उतरा था. शनिवार शाम दूसरा विमान अमेरिका से 116 निर्वासितों को लेकर आया और तीसरा विमान 112 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर रविवार देर शाम अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा.
ये भी पढ़े:
‘ये कोई महान बात नहीं’, कांग्रेस के मुखपत्र में शशि थरूर के बयानों की जमकर आलोचना, दी गई ये चेतावनी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS