TMC Slams Amit Shah Over RG Kar Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप मर्डर मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. आक्रामक होते हुए घोष ने कहा कि आरजी कर की घटना में मृत डॉक्टर के माता और पिता ने अमित शाह से मिलने का समय मांगा था, लेकिन अमित शाह ने उनसे मिलने के लिए उनको अपॉइंटमेंट ही नहीं दिया.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कुणाल घोष ने कहा कि ये जो बीजेपी वाले हैं, इनके राज में देश में महिलाओं पर सबसे अधिक अपराध होता है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मणिपुर और दिल्ली में महिलाओं पर सबसे ज्यादा अपराध होता है और ये लोग बंगाल में आकर बड़ी बड़ी बातें करते हैं.
घोष ने कहा, “असल में बीजेपी वाले तो केवल राजनीति करते हैं, महिला डॉक्टर के माता पिता से मिलने का टाइम भी नहीं दिया. हम लोग अमित शाह के बयान की निंदा करते हैं. आरजी कर मामले में बीजेपी को एक बात बोलने का भी अधिकार नहीं है.”
क्या बोले थे अमित शाह
लोकसभा चुनाव और आरजी कर मेडिकल अस्पताल में हुई घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह का यह पहला बंगाल दौर था, जहां उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. संदेशखाली और आरजी कर अस्पताल में हुए रेप हत्या जैसे मामले इस बात का सबूत हैं. गृहमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य में तत्काल कार्रवाई करने का भी आह्वान किया था, जिसको लेकर अब टीएमसी नेता कुणाल घोष उन पर आक्रामक हुए हैं.
पीड़ित परिवार ने अमित शाह से मांगा था मिलने का समय
कुछ दिनों पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की महिला डॉक्टर के माता-पिता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर मुलाकात करने के लिए समय मांगा था. डॉक्टर के माता-पिता ने ईमेल के माध्यम से अमित शाह तक अपनी बात पहुंचाई थी और लिखा था, “मेरी बेटी के साथ जो कुछ हुआ उसके बाद हम भी मानसिक रूप से उबर नहीं पाए हैं. हम बहुत तनाव में हैं इसलिए आपसे मिलना चाहते हैं. हम आपके मार्गदर्शन और मदद के लिए आग्रह करना चाहते हैं.”
यह भी पढ़ें- रवीद्र संगीत की जगह बम धमाकों से गूंज रहा पश्चिम बंगाल- ममता सरकार पर अमित शाह का प्रहार
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS