‘क्यों नहीं कर सके व्यवस्था’, तिरुपति में भगदड़ के बाद सीएम नायडू ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Must Read

Tirupati Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 40 लोग घायल हैं. राज्य के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे को लेकर डीजीपी, टीटीडी ईओ, जिला कलेक्टर, एसपी के साथ समीक्षा की है. सीएम ने कहा, “भगवान की दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की जान जाना बेहद दुखद है. तिरुपति में हुई इस घटना से गहरा दुख हुआ है.” 
अधिकारियों पर सीएम का गुस्सा
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे को लेकर अधिकारियों से नाराजगी जाहिर किया है. उन्होंने एहतियाती उपायों को लागू न किए जाने को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई है. सीएम ने सवाल किया कि जब यह पता था कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे, तो वे उस हिसाब से व्यवस्था क्यों नहीं कर सके.
सीएम ने सवाल किया कि क्या ऐसे स्थानों पर ड्यूटी करते वक्त अत्यधिक सतर्क और जिम्मेदार होने की आवश्यकता नहीं है. जिला अधिकारियों ने घायलों को दिए जा रहे वर्तमान उपचार के बारे में जानकारी दी है. सीएम ने टीटीडी टोकन काउंटरों के प्रबंधन और सुरक्षा की समीक्षा की. 

తొక్కిసలాట సంఘటనలో గాయపడిన వారిని పరామర్శించేందుకు గౌరవ ముఖ్యమంత్రి శ్రీ నారా చంద్రబాబు నాయుడు రేపు ఉదయం తిరుపతి వెళుతున్నారు.
— CMO Andhra Pradesh (@AndhraPradeshCM) January 8, 2025

कल तिरुपति जाएंगे चंद्रबाबू नायडू 
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू कल यानी 9 जनवरी 2025 की सुबह घायलों से मिलने तिरुपति जाएंगे. सीएम ने अधिकारियों को मृतकों की संख्या बढ़ने से रोकने के लिए पीड़ितों के लिए बेहतर उपचार सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. 
तिरुपति में वार्षिक वैकुंठ दर्शन टिकट काउंटरों पर अराजकता फैल गई क्योंकि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने वैकुंठ एकादशी 2025 के लिए ऑनलाइन बुकिंग और टिकट जारी करना शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें:
आंध्र प्रदेश: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ में 4 श्रद्धालुओं की मौत, कई लोगों के घायल होने की खबर

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -