Tirupati Balaji New President: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड का नया अध्यक्ष बोलिनेनी राजगोपाल नायडू को नियुक्त किया गया है. उन्होंने नई जिम्मेदारी संभालने के बाद एक बयान में कहा कि तिरुपति मंदिर में अब सिर्फ हिंदू ही काम करेंगे. उनके इस बयान को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सही ठहराया है.
बोलिनेनी राजगोपाल नायडू ने स्पष्ट किया कि तिरुपति मंदिर में सिर्फ उन लोगों को काम करने का अधिकार होगा, जिनकी आस्था हिंदू धर्म में है. उन्होंने कहा कि यह फैसला तिरुपति बालाजी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए आवश्यक है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम का समर्थन
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि तिरुपति बालाजी हमारी आस्था का केंद्र, आधार और विषय है. उन्होंने कहा कि मैं यही कहूंगा कि तिरुपति में उन लोगों को नहीं जाना चाहिए, जिनकी आस्था भगवान में नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से मस्जिद में कोई शराबी काम नहीं कर सकता या वहां नहीं जा सकता, उसी तरह तिरुपति बालाजी या अन्य धार्मिक स्थानों पर उन लोगों को नहीं जाना चाहिए, जो गोमांस या बीफ खाते हों.
टीटीडी बोर्ड में नए सदस्य
आंध्र प्रदेश में टीडीपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने टीटीडी बोर्ड में 24 सदस्यों की नियुक्ति की है. नए अध्यक्ष बोलिनेनी राजगोपाल नायडू टीटीडी बोर्ड के 54वें अध्यक्ष होंगे. वे भुमना करुणाकर रेड्डी की जगह अध्यक्ष बनाए गए हैं. करुणाकर रेड्डी ने अगस्त 2023 में टीटीडी के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी.
इसके अतिरिक्त, बोर्ड में तीन पड़ोसी राज्यों से 10 लोगों को शामिल किया गया है, जिसमें पांच सदस्य तेलंगाना से, तीन कर्नाटक से और दो तमिलनाडु से हैं. गुजरात से अदित देसाई को भी सदस्य नियुक्त किया गया है. आंध्र प्रदेश से तीन विधायकों को टीटीडी बोर्ड का सदस्य बनाया गया है, जिनमें ज्योतुला नेहरू, वेमिरेड्डी प्रशांत रेड्डी और एम.एस. राजू शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री पन्नाबाका लक्ष्मी और भारत बायोटेक की सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला का नाम भी सदस्यों की लिस्ट में है.
ये भी पढ़ें:
अमित शाह को लेकर कनाडा के बयान पर इंडिया सख्त! बोला- कुछ काउंसल के फोन सर्विलांस पर, हालात और होंगे खराब
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS