बीजेपी की इस रणनीति से तमिलनाडु में होगी एनडीए की वापसी, डीएमके को सत्ता से बाहर करने का दावा

Must Read

<p style="text-align: justify;">तमिलनाडु की राजनीति में शुक्रवार (11 अप्रैल, 2025) को एक बड़ा फैसला हुआ. एआईएडीएमके की एनडीए में वापसी का ऐलान किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एआईएडीएमके नेता पलानी स्वामी की मौजूदगी में यह ऐलान किया.</p>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एलान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी एनडीए में अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरेगी और एनडीए में अब एआईएडीएमके फिर से वापस आ चुका है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>भ्रष्टाचार के मुद्दे पर डीएमके को घेरेगी बीजेपी</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अमित शाह ने कहा कि एआईएडीएमके से बीजेपी का सालों का नाता रहा है. इस दौरान अमित शाह ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को एक महान नेता भी बताया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी और एआईएडीएमके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सत्तारूढ़ डीएमके को सत्ता से बाहर करेंगे.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">उन्होंने इस दौरान डीएमके की राजनीति और नीतियों के ऊपर भी सवाल खड़े किए. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि डीएमके के राज में तमिलनाडु में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है हर विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है और उसका खामियाज़ा उठाना पड़ रहा है तमिलनाडु की आम जनता को.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>सनातन विरोध और भाषा विवाद को भी बनाएगी मुद्दा</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">शाह ने इस दौरान सत्तारूढ़ डीएमके पर भाषा के नाम पर और सनातन विरोध के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. <a title="अमित शाह" href=" data-type="interlinkingkeywords">अमित शाह</a> ने कहा कि सत्तारूढ़ डीएमके पार्टी सनातन विरोधी है और वह सनातन के ऊपर लगातार आपत्तिजनक बयान देते रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु की जनता डीएमके को भ्रष्टाचार और उनके विवादित बयानों पर सबक सिखाएगी.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">केंद्रीय गृह मंत्री ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बीजेपी और एआईएडीएमके के तमाम नेताओं के साथ अलग-अलग बातचीत की जिसमें आगे की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ. इन बैठकों के दौरान चर्चा हुई कि आगामी विधानसभा चुनाव में कैसे एनडीए के तमिलनाडु से आने वाले सहयोगी दल चुनाव मैदान में उतरेंगे.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>तमिलनाडु में नए चेहरे के साथ सियासी मैदान में उतरेगी बीजेपी</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">शुक्रवार को ही बीजेपी में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भी हुआ. इस दौरान भाजपा के उम्मीदवार नयनार नागेंद्रन ने तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया. नागेंद्रन के खिलाफ और किसी उम्मीदवार ने कोई नामांकन नहीं किया ऐसे में नयनार नागेंद्रन का निर्विरोध तमिलनाडु बीजेपी का अध्यक्ष चुना जाना तय है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">नयनार नागेंद्रन की बात की जाए तो वह जयललिता के काफी करीबी माने जाते थे और जयललिता के साथ सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. जयललिता की मृत्यु के बाद वह बीजेपी के साथ आए और फिलहाल अब तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष पद की कमान संभालने की तैयारी कर रहे हैं. इस सबके बीच के अन्नामलाई जो अभी तक तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष की कमान संभाले थे वह अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं और केंद्रीय गृह मंत्री ने ऐलान किया है कि उनके लिए केंद्रीय&nbsp; संगठन में बड़ी जिम्मेदारी का ऐलान किया है.</div>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -