अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को जमानत मिल गई है. अदालत ने सभी आरोपियों को सोमवार (23 दिसंबर 2024) को जमानत दे दी. पुलिस ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर से 6 लोगों को हिरासत में लिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद में जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर रविवार (22 दिसंबर 2024) को उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अल्लू अर्जुन के खिलाफ नारेबाजी की और सजा की मांग के साथ ही पीड़ित परिवार को अधिक मुआवजा देने की मांग की थी.
1 करोड़ रुपये के मुआवजे की कर रहे थे मांग
रिपोर्ट के अनुसार, जब सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने अभिनेता के घर के अंदर टमाटर फेंके और बाहर लगे गमलों को तोड़ दिया. कुछ सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की भी सूचना है. बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
क्या है मामला?
4 दिसंबर 2024 को पुष्पा-2 फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए अल्लू अर्जुन अपनी टीम के साथ संध्या थियेटर पहुंचे थे. इस दौरान भीड़ भी अर्जुन को देखने के लिए जुटी. अर्जुन अंदर फिल्म देख रहे थे, तभी बाहर भगदड़ मची और इसमें एक महिला की मौत हो गई और उसका 8 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. तभी से अल्लू अर्जुन के खिलाफ कई लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन अभी जमानत पर बाहर हैं.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS