9 स्कूलों में बिजली कनेक्शनों पर 6,44380 रुपए की आएगी लागत ब्लॉक के 5 बीएनपीएम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्युत कनेक्शन पर 37,757 रुपए, ढाढियावाला ढेर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 1,06,342 रुपए, 1 एसएमआर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 76,275 रुपए, 12 एलकेएस के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 1,27,678 रुपए,3 आरजेएम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 85,093 रुपए,1 डीडब्ल्यूएम बी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 1,05,133 रुपए व 1 एसपीएम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्युत कनेक्शन पर 1,06,102 रुपए व्यय होंगे। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों की माने तो इन चिन्हित विद्यालयों के लिए राशि जमा होने के बाद विद्युत कनेक्शन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह भी पढ़े… चढ़ाकर दलित युवक की हत्या के दोषी चार जनों को आजीवन कारावास की सजा गर्मी में बढ़ जाती है समस्या शिक्षकों का कहना है कि विद्युत के अभाव में विद्यालयों में गर्मी के मौसम में हाल बेहाल हो जाता है। तापमान बढऩे की वजह से विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ जाती है। इस वजह से विद्यार्थियों का कालांश में बैठना दूभर हो जाता है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में विद्युत कनेक्शन के लिए पूर्व में कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब विधायक कोटे से विद्युत कनेक्शन मिलने से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। यह भी पढ़े… भारत की पोल खोली तो टैरिफ घटाने को हुआ तैयार, डोनाल्ड ट्रंप ने तंज के साथ किया ऐलान कनेक्शन होने से मिलेगी राहत सीबीईओ नरेश रिणवां ने बताया कि ब्लॉक के नौ राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन विधायक कोटे से होंगे। विद्युत कनेक्शन होने से विद्यार्थियों व स्टाफ को गर्मी के मौसम में राहत मिलेगी।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
शिक्षा के मंदिर होंगे रोशन,मिलेंगे बिजली कनेक्शन | Temples of education will be illuminated, electricity connections will be provided

- Advertisement -