Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) हादसे में फंसे 8 मजदूरों को बचाने के लिए ऑपरेशन का गुरुवार (27 फरवरी) को छंटवां दिन है. अब तक मजदूरों से किसी भी तरह के संपर्क नहीं हो पाने से उनके जीवित खोजे जाने की उम्मीद धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है. तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने बुधवार (26 फरवरी, 2025) को आश्वासन दिया था कि बचाव अभियान दो दिनों में तेजी से पूरा हो जाएगा. इसमें क्या ताजा अपडेट हैं, इसपर भी नजर डालते हैं.
विपक्षी दल बीआरएस ने एक बार फिर सुरंग ढहने की जांच हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश से कराने की मांग की है. बीआरएस का कहना है, “हम अभियान पर यथास्थिति बनाए रखने की मांग करते हैं. 108 घंटे से ज्यादा हो गए है. फंसे हुए 8 लोगों के परिवार को जवाब चाहिए, सस्ती राजनीति नहीं.”
सुरंग के अंदर पहुंची रेस्क्यू टीम
बचाव अभियान में जुटी रेस्क्यू टीम का लेटेस्ट वीडियो भी सामने आया, जिसमें बचाव दल के लोग सुरंग में जाने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें देखा जा सकता है कि सुरंग में काफी अंधेरा है और बेदम संकरी सी जगह पर टीम के लोग जाते दिखाई दे रहे हैं.
तेलंगाना सुरंग ढहने के बाद बचाव अभियान में क्या आए अपडेट?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंचाई मंत्री रेड्डी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि बचाव दल फंसे हुए लोगों की तलाश में सुरंग में गाद के भीतर जाएगा. उन्होंने ये भी माना कि बचाव दल के लोगों की जान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार (25 फरवरी, 2025) को बचाव अभियान की गति धीमी कर दी गई थी.
रेड्डी ने बताया कि, “एनडीआरएफ, सेना, एसडीआरएफ, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों के साथ पूरे अभियान की समीक्षा की गई है. रेस्क्यू को लेकर ठोस योजना बनाई गई है. गुरुवार को सुरंग में गाद के भीतर जाया जाएगा.
रेड्डी ने एक बार फिर दोहराया कि दो दिनों के भीतर रेस्क्यू अभियान पूरा कर लिया जाएगा. अभियान को पूरा करने के लिए कार्य योजना और समयसीमा तय कर ली गई है.
रेड्डी ने ये भी बताया कि जोखिम कम करने और बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए सुरंग में बोरिंग मशीन तक पहुंचने के लिए अन्य मार्ग तलाश किए जा रहे है, जो कीचड़ों में फंसे हुए हैं. कीचड़ से बचने के लिए उन्नत मशीनों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे पानी को तेजी से निकाला जा सके.
यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना ने US क्लब के खिलाफ क्यों दर्ज कराई FIR? जानें किसको सौंपा गया केस
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS