तेलंगाना टनल रेस्क्यू: फंसे लोगों को निकालने के लिए रोबोट की मदद लेगी सरकार, एक शव बरामद

Must Read

Telangana Tunnel Rescue: तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) से रेस्क्यू टीम ने रविवार (09 मार्च, 2025) को एक शव बरामद किया है. श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल का एक हिस्सा 22 फरवरी को क्षतिग्रस्त हो गया था जिसमें 8 लोग लापता हो गए. रेस्क्यू टीम को रविवार को मशीन के अंदर शव फंसा दिखा, जिसका सिर्फ हाथ ही साफ तौर पर नजर आ रहा था. एक अधिकारी के मुताबिक, रेस्क्यू टीम मशीन में फंसे शव को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मशीन काटने में जुटी है. 
खोजी कुत्तों की ली जा रही मदद रेस्क्यू ऑपरेशन के 17वें दिन कैडेवर डॉग को तैनात किया गया. तेलंगाना सरकार में मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया, ‘कैडेवर डॉग ने सूंघते हुए ऐसी जगहों की पहचान की है जहां 3 लोगों के फंसे होने की आशंका है. सुरंग में इंजीनियर और मजदूर समेत कुल 8 लोग फंसे हुए हैं’.
तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें पूरा सहयोग देगी. मंत्री ने चल रहे जल-निकासी और सिल्ट सफाई कार्य का भी आकलन किया. रेड्डी ने कहा कि 11 मार्च को समीक्षा के बाद आगे और अपडेट दिए जाएंगे.
रोबोट का किया जाएगा इस्तेमालसिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा, ‘रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के लिए और लापता लोगों का पता लगाने के लिए रोबोटिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है’. टनल हादसे को राष्ट्रीय आपदा बताते हुए रेड्डी ने कहा, ‘रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के लिए एंडवास्ड ग्लोबल टेक्नोलॉजी की मदद ली जा रही है.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर अधिकारी ने बताया कि 14 किमी लंबी सुरंग के आखिरी के 70 मीटर में जहां हादसा हुआ है उसे लेकर संबंधित लोगों के साथ बात की गई है वहां रोबोट भेज जाएंगे और मंगलवार से नए सिरे से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया जाएगा.  फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.
लगातार 2 सप्ताह से राष्ट्रीय स्तर की 11 रेस्क्यू टीमें ऑपरेशन चला रही हैं. 22 फरवरी से टनल में फंसे 8 लोगों को निकालने के लिए सरकार ग्लोबल टनल कंस्ट्रक्शन और रेस्क्यू एक्सपर्ट की मदद लेगी.
ये भी पढ़ें:
‘शरीयत के खिलाफ नहीं मंजूर कोई कानून’, वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले मौलाना अरशद मदनी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -