Telangana Board Exam: तेलंगाना के नलगोंडा जिले में पुलिस ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के तेलुगु प्रश्नपत्र को कथित तरीके से लीक किए जाने के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और एक किशोर आरोपी को पकड़ा है. पुलिस ने मंगलवार (25 मार्च, 2025) को ये जानकारी दी है.
नलगोंडा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के. शिवराम रेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में निजी स्कूल का एक शिक्षक और एक ‘फोटो कॉपी’ केंद्र का मालिक शामिल है. पुलिस के अनुसार, 21 मार्च को एक नाबालिग लड़का नलगोंडा जिले के नकरेकल कस्बे में राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय (परीक्षा केंद्र) की दीवार पर चढ़ गया और उसने एक छात्रा की मदद लेकर अपने मोबाइल फोन से प्रश्नपत्र की तस्वीरें खींच ली.
‘आरोपी ने प्रश्न पत्र की फोटो खींच ली’पुलिस ने बताया कि जब लड़की ने उसे प्रश्न पत्र दिखाया तो उसने खिड़की के पास खड़े होकर तस्वीर खींची, जिसके इसके बाद छात्रा को परीक्षा से प्रतिबंधित कर दिया गया. पुलिस के अनुसार इसके बाद प्रश्न पत्र को सोशल मीडिया मंच के माध्यम से अन्य आरोपियों के बीच प्रसारित किया गया और निजी शिक्षक ने कुछ प्रश्नों के उत्तर लिखकर अन्य आरोपियों को वापस भेज दिए. उन्होंने फोटो कॉपी केंद्र से उत्तरों के ‘प्रिंटआउट’ लिए.
6 अन्य लोगों के खिलाफ की जा रही जांच अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी उत्तर पर्चियां लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे और कुछ छात्रों को सौंप दिया लेकिन पुलिस को देखकर वे फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के बच्चों को अवैध तरीकों से अच्छे अंक दिलाने के इरादे से प्रश्नपत्र हासिल करने की योजना बनाई थी और बाद में परीक्षा देने वालों को उत्तर पर्चियां सौंपना चाहते थे.
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को 23 मार्च को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और मामले में आरोपी बनाए गए छह अन्य लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और तेलंगाना राज्य सार्वजनिक परीक्षा (गलत आचरण और अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम-1997 के तहत मामला दर्ज किया गया है. राज्य भर में परीक्षाएं 21 मार्च से शुरू हुई थीं.
ये भी पढ़ें:
जल्द शुरू हो कैलाश-मानसरोवर यात्रा! भारत-चीन के बीच हुई बात, LAC पर भी हुई चर्चा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS