तेलंगाना: BRS विधायक ने विधानसभा में सरकार से पूछे सवाल, कांग्रेस नेताओं ने घर पर ही कर दिया हम

Must Read

तेलंगाना में बीआरएस कार्यकर्ताओं की ओर से कांग्रेस एनआरआई सेल के नेता देवेंद्र रेड्डी के साथ मारपीट की घटना के बाद गुस्साए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार (17 जुलाई) को पूर्व मंत्री और विधायक वेमुला प्रशांत रेड्डी के घर पर तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए इसे कांग्रेस की बुजदिली करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सवाल पूछने पर जवाब नहीं देते, बल्कि हमला करते हैं.
राजनीति में आलोचना और जवाब देना आम बात है. विपक्ष का काम सत्ताधारी पार्टी की नाकामियों पर सवाल उठाना है. इसी कड़ी में, वेमुला प्रशांत रेड्डी ने गल्फ कामगारों के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार से सवाल किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में गल्फ कल्याण बोर्ड, एनआरआई कल्याण बोर्ड और गल्फ कामगारों के लिए टोल-फ्री नंबर जैसे वादे किए थे, जो अभी तक पूरे नहीं हुए.
विधायक ने सरकार से की थी मांग
वेमुला ने यह भी मांग की कि गल्फ में मृत कामगारों के परिवारों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाए, जैसा कि सरकार ने वादा किया था. कुछ परिवारों को यह राशि मिली, लेकिन उनके निर्वाचन क्षेत्र में अभी भी कई लोग बाकी हैं. उन्होंने सरकार से इस राशि को जल्द देने की मांग की.
वेमुला ने कहा, “एक विपक्षी विधायक के रूप में जनता के हक की बात उठाना मेरा कर्तव्य है. इसमें गलत क्या है?” लेकिन इसके जवाब में बालकोंडा कांग्रेस प्रभारी मानाला मोहन रेड्डी ने उनके घर पर हमला करने की धमकी दी. गुरुवार (17 जुलाई) को कुछ कांग्रेस नेताओं ने वेमुला के घर पर हमला कर दिया.
विधायक वेमुला प्रशांत रेड्डी ने हमले के बाद उठाए सवाल
वेमुला ने सवाल उठाया, “मानाला मोहन रेड्डी, क्या इससे आपका गुस्सा शांत हुआ? मेरे घर पर हमला करने से जनता को क्या फायदा? पिछले 10 सालों में आपने और आपकी पार्टी ने हमारे नेता केसीआर और हम पर कई अपशब्द कहे. क्या हमने कभी आपके घर पर हमला किया? क्या यह सभ्यता है? क्या यह राजनीति का सही तरीका है? बालकोंडा की जनता को इस बारे में सोचना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “मानाला मोहन रेड्डी, मैं आपको सुझाव देता हूं कि मेरे घर पर हमला करना या हमारे लोगों को आपके घर भेजना, ये समय बर्बाद करने वाले नाटक हैं. इनसे जनता का कोई भला नहीं होगा. सत्ताधारी पार्टी को अपने वादे पूरे करने चाहिए. अगर वादे पूरे नहीं होते, तो जनता की ओर से सवाल उठाना विपक्षी विधायक का अधिकार है. यह अधिकार मुझे जनता ने दिया है.”
तेलंगाना विधायक ने लगाया आरोप
वेमुला ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस एनआरआई फोरम से जुड़े एक व्यक्ति, देवेंद्र रेड्डी, उनके घर में घुसकर उनके परिवार पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, “मैंने गल्फ कामगारों के हक में उनके वादों को पूरा करने की मांग की थी. इसके लिए मेरी सराहना होनी चाहिए थी, लेकिन देवेंद्र रेड्डी और उनके साथियों ने मेरे घर में अवैध रूप से घुसकर हमला किया. क्या यह न्यायसंगत है?”
यह भी पढ़ेंः ‘लोगों को मेरे बोलने से कष्ट होता है, इसलिए…’, RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने क्यों कही ये बात?

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -