तेलंगाना में विधान परिषद की तीन सीटों के लिए काउंटिंग शुरू, जानिए किसका पलड़ा भारी

Must Read

Telangana MLC Elections: तेलंगाना में विधान परिषद (MLC) की तीन सीटों के लिए मतदान के बाद सोमवार (3 मार्च) सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना की जा रही है, उनमें एक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं साथ ही पूरी प्रक्रिया पर कैमरा और वेबकास्टिंग के जरिए कड़ी नजर रखी जा रही है.
तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत

मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 70.4 प्रतिशत मतदान हुआ.
करीमनगर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 91.9 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई.
वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 93.55 प्रतिशत मतदान हुआ.

मतगणना केंद्रों पर कड़ी निगरानी में होगी गिनती
मतगणना केंद्रों पर 16 से 25 टेबल लगाई गई हैं, जहां प्रशिक्षित पर्यवेक्षक और सहायक कर्मचारी मौजूद हैं. चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि अमान्य वोटों की पहचान कर उन्हें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद खारिज किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों के लिए जरूरी कोटा तय कर आगे की गणना की जाएगी. 
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे 4 मार्च दोपहर तक संभव
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गिनती अपेक्षाकृत जल्दी पूरी होने की संभावना है और रिजल्ट मंगलवार (4 मार्च) की दोपहर तक घोषित किए जा सकते हैं. वहीं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में वरीयता मतदान प्रणाली (preferential voting system) लागू होने की वजह से फाइनल रिजल्ट जारी करने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मतगणना केंद्रों पर किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग और बाकी सुरक्षा उपाय किए गए हैं. प्रशासन ने ये सुनिश्चित किया है कि पूरी मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से खत्म हो.
य भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -