OBC के लिए तेलंगाना सरकार का एलान, शिक्षा, नौकरी और निकाय चुनावों में मिलेगा 42 फीसदी आरक्षण

Must Read

Telangana OBC Reservation: ओबीसी समुदाय के लिए तेलंगाना सरकार ने बड़ा एलान किया है. राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ओबीसी समुदाय के लिए शिक्षा, नौकरियों और राजनीतिक प्रतिनिधित्व में 42% आरक्षण देने की घोषणा की है. अभी तक यह 23% था, जिसे अब लगभग दोगुना किया जाएगा.
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जाति जनगणना के नतीजे जारी करते हुए बताया कि तेलंगाना में पिछड़े वर्गों (OBC) की आबादी 56.36% है. उन्होंने कहा कि यह फैसला वैज्ञानिक और कानूनी प्रक्रिया के आधार पर लिया गया है. रेवंत रेड्डी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “तेलंगाना में ओबीसी की आबादी 56.36% है. अब हम शिक्षा, नौकरियों और राजनीतिक प्रतिनिधित्व में इस समूह के लिए 42% आरक्षण सुनिश्चित करेंगे.”
42% कोटा लागू करने के लिए विधेयक पेशतेलंगाना सरकार ने 42% आरक्षण लागू करने के लिए दो विधेयक पेश किए हैं. यह आरक्षण शिक्षा, सरकारी नौकरियों और स्थानीय निकाय चुनावों में दिया जाएगा. ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों में भी ओबीसी कोटा 23% से बढ़ाकर 42% किया जाएगा.
कांग्रेस का चुनावी वादा और राष्ट्रीय स्तर पर असर2023 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने ‘बीसी डिक्लेरेशन’ जारी किया था, जिसमें यह वादा किया गया था. राष्ट्रीय स्तर पर, राहुल गांधी ने केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर जाति आधारित जनगणना कराने का वादा किया था.
भाजपा का विरोधभाजपा ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि वह जाति के आधार पर समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है. भाजपा का मानना है कि आरक्षण से ज्यादा जरूरत रोजगार और विकास को प्राथमिकता देने की है.बता दें कि यह कांग्रेस के चुनावी वादे का हिस्सा था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है. अब तेलंगाना में ओबीसी आबादी 56.36% होने के आधार पर 42% आरक्षण का फैसला लिया गया. शिक्षा, सरकारी नौकरियों और स्थानीय निकायों में आरक्षण लागू किया जाएगा. वहीं, भाजपा ने इस कदम की आलोचना करते हुए इसे समाज को बांटने की राजनीति बताया.

यह भी पढ़ें: Aurangzeb’s Tomb: औरंगजेब के मकबरे पर जब श्रद्धांजलि देने गए थे शिवाजी के पोते, जानें मराठा राज में क्यों नहीं टूटा ढांचा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -