RJD से निकाले जाने के बाद पिता लालू यादव से क्या हुई बात? तेज प्रताप यादव ने कर दिया खुलासा

Must Read

Tej Pratap Yadav on Lalu Yadav: आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ और जो भी माहौल बना. हम इन चीजों पर फोकस नहीं करना चाहते हैं. हम बस जनता के बीच जाकर उनसे न्याय मांगेंगे. तेज प्रताप ने यह बातें ABP न्यूज के खास शो ‘चर्चा with चित्रा’ में कहीं. 
लालू यादव से बातचीत पर क्या बोले तेज प्रताप ?लालू यादव से बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी से निकाले जाने के बाद 1-2 बार ही बातचीत हुई है, उसके बाद से कोई बात नहीं हुई. उन्होंने कहा कि जब कुछ बन जाएंगे तो उनके पास जाएंगे.
मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर क्या कहा ? 
परिवार से बात को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि मां से बात होती रहती है. उनसे पारिवारिक मुद्दों पर बात होती है. उन्होंने आगे कहा कि अभी मेरा संघर्ष का समय चल रहा है. लालू यादव की विरासत संभालने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि मेरा मुख्यमंत्री बनने का कभी कोई इरादा नहीं था. अगर ऐसा कुछ होता तो हम सब जगह ये नहीं कहते है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे. सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक सभी प्लेटफॉर्म पर हमेशा तेजस्वी के सीएम बनने की बात कही है.
अखिलेश यादव से बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि उनके साथ मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं और पारिवारिक रिलेशन भी है तो उनसे अक्सर बातचीत होती रहती है. अखिलेश यादव की पार्टी से चुनाव लड़ने के विषय पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं है.
ये भी पढ़ें: 
महाराष्ट्र में एक साथ आए राज और उद्धव ठाकरे तो खुश हुए MK स्टालिन, तमिलनाडु CM बोले- ‘हिंदी थोपना…’

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -