तीसरा बच्चा पैदा करने पर इनाम, आंध्र प्रदेश के सांसद ने अपने बयान पर अब क्या कहा?

Must Read

TDP MP Third Child Row: आंध्र प्रदेश के विजयनगर से तेलुगु देशम पार्टी (TDP) सांसद कालीसेट्टी अप्पाला नायडू ने सोमवार (11 मार्च) को एक बार फिर अपना वह वादा दोहराया, जो उन्होंने महिला दिवस (8 मार्च) दिवस पर किया था. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में तीसरा बच्चा पैदा करने वालों को वह अपनी सैलरी के पैसों से इनाम देंगे.
सांसद कालीसेट्टी ने पहली बार महिला दिवस के मौके पर यह बात कही थी. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि तीसरा बच्चा पैदा करने वाली महिलाओं को अगर बेटी हुई तो 50,000 रुपये और बेटा हुआ तो गाय दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपनी सैलरी से यह इनाम बांटेंगे. उनका यह बयान पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. आज संसद सत्र के इतर जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो वह अपने बयान पर कायम रहे.
‘युवाओं की तादाद ज्यादा रहनी चाहिए’कालीसेट्टी नायडू ने कहा कि हां वह ऐसा करेंगे. अगर कोई महिला तीसरा बच्चा करती है तो वह अपनी सैलरी से इनाम देंगे. जब कालीसेट्टी से यह पूछा गया कि पूरे देश में जनसंख्या वृद्धि रोकने की कवायद हो रही है और आप उल्टा बयान दे रहे हैं तो जवाब मिला, ‘जनसंख्या वृद्धि जरूरी है. आंध्र प्रदेश में भी और भारत में भी. इससे युवाओं की संख्या अच्छी बनी रहती है जो राज्य और देश दोनों के लिए जरूरी है.’
परिसीमन के मुद्दे के बीच आया बयानसांसद कालीसेट्टी का हालिया ऑफर ऐसे वक्त में आया है जब परिसीमन को लेकर चर्चा तेज है. दरअसल, पिछले 50 सालों से देश में परिसीमन नहीं हुआ है. 2026 के बाद इसके होने के आसार हैं. अगर ऐसा होता है तो दक्षिण भारत का संसद में प्रतिनिधित्व घट जाएगा क्योंकि परिसीमन जनसंख्या के हिसाब से ही होता है और दक्षिण भारतीय राज्यों की तुलना में उत्तर भारतीय राज्यों की जनसंख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने भी एक शादी समारोह में कहा था कि हमने परिवार नियोजन कार्यक्रम चलाकर गलती की, अब मैं कहूंगा कि शादी होने के बाद सभी को जल्दी-जल्दी बच्चे करने चाहिए. स्टालिन का यह बयान भी परिसीमन पर तंज के तौर पर आया था.
आंध्र प्रदेश के सीएम भी जता चुके हैं चिंताआंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी अपने राज्य में ठहरी हुई जनसंख्या वृद्धि के लिए चिंता जता चुके हैं और लोगों को तीन बच्चे तक करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ऐलान किया कि सभी महिला कर्मचारियों को प्रसव के समय मैटरनिटी लीव दी जाएगी, चाहे उनके कितने भी बच्चे हों. उन्होंने यह भी कहा था कि आने वाले सालों में राज्य में युवा आबादी बढ़ाने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए.
यह भी पढ़ें…
Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED का छापा, 14 लोकेशन पर चल रहा सर्च ऑपरेशन

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -