एअर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों के लिए टाटा समूह ने बनाया 500 करोड़ रुपये का ट्रस्ट

Must Read

एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स ने एक नया पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट बनाया है, जिसका नाम  AI-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट दिया गया. ये ट्रस्ट एअर इंडिया विमान हादसे में दुर्घटनाग्रस्त पीड़ितों के लिए बनाया गया है, ताकि मृतकों के परिवार और घायलों को तुरंत मदद मिल सके.
साथ ही इस चैरिटेबल ट्रस्ट में हादसे में प्रभावित अन्य लोगों की मानसिक और शारीरिक चोटों से उबरने में मदद की जाएगी. हादसे में सहायता करने वाले डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सरकारी कर्मचारियों को भी यहां पूरा सहयोग दिया जाएगा. टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स ने मिलकर 500 करोड़ रुपए का फंड तैयार किया और इसकी स्थापना की.
हादसे के एक महीने बाद हुआ ऐलान
यह घोषणा अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक महीने से भी ज़्यादा समय के बाद आई है. इस विमान हादसे में कुल 260 लोगों ने अपनी जान गवाई थी. विमान की चपेट में अहमदाबाद के मेडिकल कॉलेज का एक हॉस्टल भी आ गया था.
मृतक के परिवारों को मिलेगी सहायता राशि
बता दें कि ट्रस्ट विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 1 करोड़ की सहायता राशि देगी. अन्य पैसों को घायलों के इलाज और पुनर्वास में खर्च किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, अहमदाबाद के बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के पुनर्निर्माण में भी पैसा लगाया जाएगा, जो हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ था.
चैरिटेबल ट्रस्ट के दो प्रमुख ट्रस्टी
इस पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रबंधन एक बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज करेगा, जिसमें दो ट्रस्टी बनाए गए हैं. इसमें टाटा के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी एस. पद्मनाभन और टाटा संस के लीगल हेड सिद्धार्थ शर्मा का नाम शामिल किया गया है. सूत्रों के अनुसार, अभी इस ट्रस्ट में और ट्रस्टी भी जोड़े जाएंगे. टैक्स रजिस्ट्रेशन और अन्य औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ट्रस्ट पूरी तरह काम शुरू कर देगा.
ये भी पढ़ें:- लश्कर का फ्रंट है टीआरएफ, अमेरिका ने भी माना पहलगाम हमले का कसूरवार, PAK को लगा झटका

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -