Tamilnadu News: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. कुड्डालोर के सेम्बनकुप्पम में स्कूल बस रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी ट्रेन आ गई और उसने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे ने तुरंत मौके पर रिलीफ ट्रेन भेज दी. जानकारी के मुताबिक घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल स्कूल बस ड्राइवर रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन को देख नहीं पाया और इसी वजह से बस ट्रेन की चपेट में आ गई. ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में 6 छात्र घाल हुए हैं. घायलों को कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे की मेडिकल रिलीफ वैन भी घटनास्थल पर पहुंच गई. मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) और शाखा अधिकारी घटनास्थल पर जा रहे हैं.
स्कूल बस-ट्रेन एक्सीडेंट पर दक्षिण रेलवे ने दी बड़ी जानकारी
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच से पता चला है कि ट्रेन आने की सूचना मिलने के बाद गेटकीपर गेट बंद कर रहा था, लेकिन स्कूल बस ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पार करने का अनुरोध किया और जोर भी डाला. इसको लेकर दक्षिण रेलवे ने बयान भी जारी किया है. दक्षिण रेलवे ने कहा, ”स्कूल बस ड्राइवर ने गेट पार करने को लेकर जोर डाला था, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए थी. सुरक्षा, संचालन और इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों की एक समिति घटना की जांच कर रही है.”
देश में रेलवे ट्रैक पर अभी तक कई बार हादसे हो चुके हैं. इनमें अधिकतर हादसे जल्दबाजी की वजह से ही हुए हैं. रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की अनदेखी करना घातक साबित हुआ है. कई बार गेट के नीचे से बाइक या स्कूटर निकालने वाले भी ट्रेन की चपेट में आ गए हैं. ट्रेन की टक्कर की वजह से कई लोग जान गंवा चुके हैं.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS