तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, कई हुए घायल

Must Read

Tamil Nadu Fire Cracker Factory Blast: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में मंगलवार (1 जुलाई, 2025) को एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 2 महिलाओं समेत कम से कम 5 श्रमिकों की मौत हो गई है, ये जानकारी पुलिस ने दी है. धमाका इतना जोरदार था कि पूरी फैक्ट्री तबाह हो गई. धमाके के बाद हर तरफ मलबा फैल गया. 
उन्होंने बताया कि इस भीषण आग ने पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया और कई लोग घायल हो गए हैं. धमाके के बाद फैक्ट्री से निकला धुआं और पटाखों के फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी. पुलिस, दमकल और बचाव सेवाओं के कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस और राजस्व अधिकारी जांच में जुटेदमकल एवं बचाव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल मलबा हटाने का कार्य जारी है. शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी स्थित इस निजी पटाखा निर्माण इकाई पर पहुंचे राजस्व अधिकारी और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं.
पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट होने का कारणशुरुआती जांच के मुताबिक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट उस समय हुआ, जब फैक्ट्री में रसायनों को मिलाने का काम चल रहा था. माना जा रहा है कि रसायनों के मिक्स करते समय घर्षण होने की वजह से आग लगी और देखते ही देखते फैक्ट्री में धमाका हो गया. आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के गांवों में भी लोग सहम गए. 
धमाका काफी तेज होने के कारण फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को संभलने तक का मौका नहीं मिला. मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
ये भी पढ़ें: 
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हर हमले को जिस हथियार ने किया नाकाम, उसे लेने को बेकरार है ये देश, करेगा बड़ी डील

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -