Tahawwur Rana Extradition: 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को गुरुवार (10 अप्रैल 2025) को भारत लाया जा चुका है. एनआईए की टीम विशेष विमान से तहव्वुर को अमेरिका से दिल्ली लेकर आयी. इस बीच तहव्वुर राणा की तस्वीर सामने आई है, जब एनआई ने उन्हें गिरफ्तार किया. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बताया कि पाकिस्तानी मूल के 64 वर्षीय कनाडाई नागरिक राणा को गुरुवार शाम एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया, जिससे कई दिन से जारी इन अटकलों का अंत हो गया कि उसे कब और कैसे प्रत्यर्पित किया जाएगा.
पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सुरक्षा चाक-चौबंद
मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाना है. कोर्ट के बाहर सीआईएसएफ के अलावा अन्य अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को अदालत के बाहर तैनात किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आगंतुकों की गहन तलाशी ली जा रही है.
तिहाड़ जेल के अधिकारियों को कोर्ट के आदेश का इंतजार
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि राणा को उच्च सुरक्षा वाले जेल वार्ड में रखने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं और वे कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. तहव्वुर राणा पर डेविड कोलमैन हेडली, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (HUJI) और पाकिस्तान के अन्य आतंकियों के साथ मिलकर 2008 में मुंबई में आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने का आरोप है.
पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा है कि उसका मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से कोई लेना-देना नहीं है. पाकिस्तान ने कहा कि तहव्वुर राणा एक कनाडाई नागरिक है और उसने लगभग दो दशकों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को अपडेट नहीं कराया है. तहव्वुर राणा (64) वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.
(ये खबर ब्रेक हुई है, इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है…)
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS