Tahawwur Rana Extradition: मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए लगातार पूछताछ कर रही है. इस बीच सूत्रों के हवाले से ABP न्यूज़ को जानकारी मिली है कि तहव्वुर राणा को अपने परिवार की चिंता सता रही है. 26/11 आतंकी हमलों का साजिशकर्ता अब अपने परिवार से बातचीत करना चाहता है.
बीते दिनों जानकारी सामने आई थी कि तहव्वुर राणा ने एनआईए के अधिकारियों से पेन, पेपर और कुरान दिए जाने की मांग की थी. उसकी ये मांग पूरी कर दी गई थी. वहीं, अब राणा जांच एजेंसी से अपने भाई से बात कराने की प्रक्रिया के बारे में पूछ रहा है.
वहीं, तहव्वुर राणा ने जांच एजेंसी से नॉनवेज यानी मांसाहारी खाने की मांग भी की है. हालांकि, राणा को तय नियमों के आधार पर ही खाना दिया जा रहा है. एनआईए की ओर से बताया गया है कि हिरासत में पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा जांच एजेंसी से सहयोग नहीं कर रहा है. इतना ही नहीं, तहव्वुर राणा 26/11 के आतंकी हमले में खुद की भूमिका से भी इनकार कर रहा है.
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा ने मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली को बताया है. तहव्वुर राणा ने जांच एजेंसी से कहा है कि मुंबई आतंकी हमले में उसकी कोई भूमिका नही है. एनआईए की ओर से समय-समय पर तहव्वुर राणा का मेडिकल कराया जा रहा है और उसकी तबीयत ठीक बनी हुई है. तहव्वुर राणा को जांच एजेंसी 26/11 आतंकी हमले में मिले सबूतों को दिखा पूछताछ कर रही है. हालांकि, वो जांच एजेंसी का सहयोग नहीं कर रहा है.
26 नवंबर 2008 को 10 आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और नरीमन हाउस समेत कई जगहों पर हमला किया था. इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS