वक्फ कानून के समर्थन में आए सैयद अफगान चिश्ती, बोले- ‘मुसलमान कांग्रेस के लिए सिर्फ वोटबैंक’ 

0
8
वक्फ कानून के समर्थन में आए सैयद अफगान चिश्ती, बोले- ‘मुसलमान कांग्रेस के लिए सिर्फ वोटबैंक’ 

Waqf Bill: संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद वक्फ संशोधन अधिनियम पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हस्ताक्षर कर दिए, जिसके बाद अब यह कानून बन गया है. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं और इस कानून को मुसलमानों के खिलाफ बता रही हैं. वहीं बीजेपी सूफी संवाद अभियान के राष्ट्रीय सह प्रभारी सैयद अफगान चिश्ती ने शनिवार (05 अप्रैल) को कहा कि मुस्लिम समुदाय कांग्रेस पार्टी के लिए सिर्फ एक वोटबैंक है. 
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए सैयद अफशान चिश्ती ने कहा कि हम यह बात सालों से कहते आ रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समुदाय को केवल वोट बैंक समझती है. जब उन्हें वोटों की जरूरत होती है, तब उन्हें मुस्लिम समुदाय की याद आती है, लेकिन जब कोई महत्वपूर्ण बिल पारित हो रहा होता है, तब कांग्रेस पार्टी के नेता गायब होते हैं. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के असंवेदनशील और गैर-गंभीर रवैये पर भी सवाल उठाए.
राहुल गांधी को लेकर क्या बोले अफगान चिश्ती?
चिश्ती ने कहा कि कांग्रेस के नेता, विशेष रूप से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, कभी सक्रिय तो कभी निष्क्रिय रहते हैं. ये लोग कभी सक्रिय रहते हैं और जब इनका मन नहीं करता, तब ये अपने काम में नजर नहीं आते. राहुल गांधी को पार्ट टाइम नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संसद में महत्वपूर्ण बिल पर अपनी बात रखनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उनका मानना था कि राहुल गांधी को मुस्लिम समाज के मुद्दे पर अपनी राय रखनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध ली.
वक्फ बिल पर वोटिंग के दौरान गायब क्यों थे राहुल-प्रियंका?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए मुस्लिम समाज की कोई असल अहमियत नहीं है, वह सिर्फ एक वोट बैंक भर हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यह बताना चाहिए कि जब मुस्लिम समाज के हक में कोई महत्वपूर्ण बिल पास हो रहा था, तब वह संसद से गायब क्यों थे? चिश्ती ने यह सवाल भी उठाया कि जब कांग्रेस पार्टी ने इस बिल को पारित करने के लिए समर्थन देने का समय था, तब प्रियंका गांधी संसद में क्यों उपस्थित नहीं थीं?
मुस्लिम समुदाय से क्या बोले चिश्ती?
चिश्ती ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि उन्हें यह देखना चाहिए कि उनके लिए कौन काम कर रहा है और कौन नहीं. केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा आज मुस्लिम समुदाय को मिल रहा है. मैं सभी से कहना चाहता हूं कि आप देखें कि आपके लिए कौन बेहतर काम कर रहा है और उसके लिए वोट करें. मुस्लिम समाज को यह समझना चाहिए कि कांग्रेस केवल उनके वोट के लिए ही काम करती है, न कि उनके वास्तविक हक और कल्याण के लिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा की सरकार में मुस्लिम समुदाय को वास्तविक सम्मान और विकास मिल रहा है.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here