अमित शाह या सीएम योगी… नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी कौन? सर्वे में मिला चौंकाने वाला जवाब

Must Read

देश में अक्सर ही ये चर्चा होती रहती है कि पीएम मोदी के बाद कौन ? बीजेपी के किस नेता को जनता देश का अगला प्रधानमंत्री देखना चाहती है. अब इसका जवाब भी मिल गया है. इंडिया टुडे और सी वोटर की तरफ से किए गए मूड ऑफ द नेशन सर्वे में जो आंकड़े निकलकर सामने आए हैं. उनसे काफी हद तक देश की जनता का मूड पता लगता है. 
2024 के सर्वे में कौन आगेमूड ऑफ द नेशन सर्वे 2024 में जब लोगों से पूछा गया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अगला प्रधानमंत्री किसे देखना चाहते हैं तो 29 प्रतिशत लोगों ने  गृह मंत्री अमित शाह को पीएम मोदी का उत्तराधिकारी बताया. वहीं, 25 प्रतिशत लोगों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना पसंदीदा नेता माना. इस मामले में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तीसरे नंबर पर रहे जिन्हें 16 प्रतिशत लोगों ने वोट किया.
2025 में दिखी कड़ी टक्कर अब बात करें तो 2025 के मूड ऑफ द नेशन सर्वे की. इस बार के सर्वे में योगी आदित्यनाथ को 2024 के मुकाबले बड़ी बढ़त मिली है. जब लोगों से सवाल किया गया कि वो नरेंद्र मोदी के बाद अगला प्रधानमंत्री किसे देखना पसंद करते हैं तो 26.8 प्रतिशत लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह को अपनी पसंद बताया. वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को 25.3 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी का उत्तराधिकारी बताया.
योगी की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल2024 के मुकाबले 2025 में महज 1 साल में सीएम योगी की लोकप्रियता कितनी बढ़ी है, ये आप इन्हीं आंकड़ों से समझ सकते हैं. पिछली बार के मुकाबले इस बार अमित शाह योगी आदित्यनाथ से सिर्फ 1 प्रतिशत की बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि पिछली बार ये आंकड़ा सीधा 4 प्रतिशत का था.

आंकड़ों से साफ जाहिर है कि योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. इन्ही आंकड़ों को पैमाना मानें तो 2026 में निश्चित ही सीएम योगी गृह मंत्री शाह से काफी आगे होंगे.
ये भी पढ़े:
नेहरू, इंदिरा, मनमोहन, अटल, मोदी या…देश का अब तक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री कौन? सर्वे ने चौंकाया
 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -