किसान नेता डल्लेवाल की सेहत में सुधार का पंजाब सरकार ने किया दावा, SC ने एम्स से मांगी राय

Must Read

SC On Dallewal Helath Report: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हॉस्पिटल न भेजने के लिए सुप्रीम कोर्ट से लगातार फटकार खा रही पंजाब सरकार ने बुधवार (15 जनवरी, 2025) को दावा किया कि उनकी सेहत पहले से बेहतर हुई है. जजों ने इस ओर हैरानी जताते हुए कहा कि 50 दिन से अनशन पर बैठे व्यक्ति की सेहत में सुधार कैसे आ सकता है. कोर्ट ने पंजाब सरकार से तुरंत पिछले 15 दिन की मेडिकल रिपोर्ट जमा करवाने को कहा. जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने सुप्रीम कोर्ट की अपनी रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि वह पंजाब सरकार की तरफ से जमा करवाई गई मेडिकल रिपोर्ट को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के निदेशक को भेजे. जजों ने कहा कि वह एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय को देखने के बाद 22 जनवरी को मामले पर सुनवाई करेंगे.
पिछले 50 दिन से अनशन कर रहे डल्लेवालपिछले साल फरवरी से ही पंजाब के आंदोलनकारी किसान हरियाणा से लगने वाले खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी समेत कई मांगों को लेकर जगजीत डल्लेवाल ने 26 नवंबर से आमरण अनशन शुरू किया था. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई हाई पावर्ड कमेटी भी उनसे मुलाकात कर चुकी है, लेकिन गतिरोध खत्म नहीं हुआ है.
‘डल्लेवाल की सेहत पहले से बेहतर’डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट कई बार पंजाब सरकार को उन्हें हॉस्पिटल शिफ्ट करने के लिए कह चुका है, लेकिन पंजाब सरकार किसानों के भड़क जाने की दलील देकर इस आदेश के पालन से बचती रही है. अब एक वार फिर उसने दावा किया है कि डल्लेवाल की सेहत पहले से बेहतर है. केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधि लगातार किसानों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -