मुख्तार अंसारी की मौत की जांच वाली याचिका SC ने खारिज की, कहा- रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत है

Must Read

माफिया मुख्तार अंसारी को जहर देकर मारने का आरोप लगाने वाली याचिका पर आगे सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने यह याचिका दाखिल की थी. जजों ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की बात लिखी है. फिर भी याचिकाकर्ता को कोई राहत चाहिए तो वह हाई कोर्ट जा सकता है. यह ऐसा मामला नहीं जिसे सीधे सुप्रीम कोर्ट सुने.
29 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश के बांदा में राजनेता और माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हुई थी. उसके बेटे उमर ने अपने पिता को जहर दिए जाने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. पिछले साल जुलाई में कोर्ट ने याचिका पर नोटिस जारी किया था. इस साल जनवरी में कोर्ट ने यूपी सरकार से मुख्तार से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट तलब की.
उमर अंसारी के लिए पेश वकील निजाम पाशा ने जस्टिस एम एम सुंदरेश और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच से कहा कि यह रिपोर्ट 500 पन्नों से अधिक की है. उन्हें इसे पढ़ कर जवाब दाखिल करने दिया जाए, लेकिन जजों ने इसे गैरजरूरी बताया. जस्टिस बिंदल ने कहा कि रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मृत्यु की बात लिखी है. जस्टिस सुंदरेश ने कहा कि जिस व्यक्ति को लेकर यह याचिका दाखिल हुई है, वह इस दुनिया में नहीं है. मामले को यहां लंबित रखना जरूरी नहीं है. अगर याचिकाकर्ता को कुछ कहना है तो वह हाई कोर्ट जा सकता है.
 
 
यह भी पढ़ें:-‘शिकायत लेकर थाने पहुंचने वाला हर व्यक्ति सम्मान से बर्ताव का हकदार’, दुर्व्यवहार करने वाले इंस्पेक्टर पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया जुर्माना

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -