Supreme Court On Raveer Allahbadia Case: रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूब और दूसरे ऑनलाइन माध्यमों पर मौजूद आपत्तिजनक सामग्री पर चिंता जताई है. कोर्ट ने अगली सुनवाई पर अटॉर्नी जनरल या सॉलिसिटर जनरल से मौजूद रहने के लिए कहा है. कोर्ट ने कहा है कि इस गंभीर विषय की अनदेखी नहीं की जा सकती.
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्य कांत और एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने सुनवाई के दौरान अश्लील कॉमेडी करने वाले रणवीर इलाहाबादिया को कड़ी फटकार लगाई. जजों ने कहा कि दिमाग की गंदगी को इस तरह सार्वजनिक तौर पर प्रसारित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. हालांकि, बाद में कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी.
‘महत्वपूर्ण विषय की उपेक्षा नहीं कर सकते’
सुनवाई पूरी होने के बाद जजों की नज़र एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी पर पड़ी. ऐश्वर्या भाटी किसी अन्य मामले के लिए कोर्ट में मौजूद थीं. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “हम इस महत्वपूर्ण विषय की उपेक्षा नहीं कर सकते. यूट्यूब चैनल और दूसरे प्लेटफॉर्म पर यह क्या हो रहा है? हम चाहते हैं कि अगली सुनवाई में अटॉर्नी जनरल या सॉलिसिटर जनरल पेश होकर बताएं कि सरकार क्या कर रही है?” इस पर भाटी ने कहा कि वह यह बात अटॉर्नी जनरल को बता देंगी. अगली सुनवाई में कोई ज़रूर मौजूद रहेगा.
यह भी पढ़ें- ‘फेमस हो गए तो कुछ भी बोलने का लाइसेंस है’, रणवीर इलाहाबादिया से बोला सुप्रीम कोर्ट, गिरफ्तारी पर लगाई अंतरिम रोक
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS