<p>’इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो से जुड़े वल्गर कॉमेडी विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और आशीष चंचलानी की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए समय रैना का जिक्र किया. कोर्ट ने कहा कि विवाद से जुड़े चार लोगों में से एक कनाडा भाग गया. कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ये यंग जेनेरेशन खुद को बहुत ओवरस्मार्ट समझती है.</p>
<p>जस्टिस सूर्यकांत ने समय रैना का जिक्र करते हुए कहा कि खुद कनाडा भाग गया और वहां जाकर मामले पर बात भी कर रहा है. ये यंग जेनरेशन खुद को ज्यादा ओवरस्मार्ट बनती है. उन्होंने कहा कि शायद वह उन क्षेत्राधिकारों को नहीं जानते हैं, जो कोर्ट को प्राप्त हैं. जज की बात पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सहमति जताते हुए कहा, ‘हां, खुद विदेश भाग गया और फिर कार्यवाही का मजाक बना रहा है.’ </p>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
‘खुद कनाडा भाग गया और फिर मजाक बना रहा…’, समय रैना का जिक्र कर क्या बोला SC

- Advertisement -