Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कोलकाता हाईकोर्ट में पांच नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की है. इनकी नियुक्ति से अदालत में लंबे समय से खाली पदों को भरा जा सकेगा. स्मिता दास डे, रीतोब्रोतो कुमार मित्रा, मोहम्मद तलय मसूद सिद्दीकी, कृष्णराज ठाकर, और ओम नारायण राय को नए न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.
कोलकाता हाईकोर्ट की वर्तमान स्थितिकोलकाता हाईकोर्ट के लिए कुल 72 स्वीकृत न्यायाधीशों के पद हैं, जिनमें से वर्तमान में 44 न्यायाधीश कार्यरत हैं, और 28 पद खाली हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की 25 फरवरी 2025 को हुई बैठक में इन पाँच अधिवक्ताओं को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी, जिससे खाली पदों को भरने की प्रक्रिया को गति मिलेगी.
अन्य हाईकोर्ट में नियुक्तियांहाल ही में, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बॉम्बे हाई कोर्ट में तीन और मद्रास हाई कोर्ट में चार अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश भी की थी. इसके अलावा, पटना हाईकोर्ट के लिए भी 5 अधिवक्ताओं की नियुक्ति का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया था.
नियुक्ति प्रक्रियासुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से मंजूरी मिलने के बाद, इन नामों को केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. केंद्र सरकार इन नियुक्तियों पर मुहर लगा सकती है, या किसी नाम पर आपत्ति जता सकती है. इस प्रक्रिया के बाद ही अंतिम नियुक्ति की जाती है.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशबता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से कोलकाता हाईकोर्ट के लिए पांच नए न्यायाधीशों की सिफारिश से अदालत में खाली पड़े पदों को भरने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. न्यायाधीशों की नियुक्ति से कोर्ट की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आएगी.
यह भी पढ़ें- खत्म होती जा रही उम्मीदें, पत्थर और मलबा धंसते जा रहे; तेलंगाना टनल में फंसे 8 मजदूरों पर आया लेटेस्ट अपडेट
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS