BJP On Rahul Gandhi: गुजरात कांग्रेस पर पार्टी के नेता राहुल गांधी के दिए बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरे पर दोषारोपण करते-करते अपनो पर भी दोषारोपण करने लगे हैं. बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अपनी पार्टी के लोगों को पब्लिकली अपमानित करना यह केवल राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी जब विदेश जाते हैं तो किस-किस से मिलते हैं.
‘अपनी पार्टी के नेताओं को गाली देना शुरू कर दिया’
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “जबसे राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आई है तभी से गुजरात के अंदर कांग्रेस पार्टी की बुरी स्तिथि हो गई है. राहुल गांधी वामपंथियों और नक्सलियों का समर्थन करते हैं. मीडिया को गाली देते-देते अब राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेताओं को भी गाली देना शुरू कर दिया है, इसलिए मैं कहता हूं कि ये राहुल गांधी की बिगड़ती मनःस्थिति का नतीजा है.”
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने देश के गृहमंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाई, लेकिन आज तक कांग्रेस का कई देखने नहीं गया है. राहुल गांधी ने कह रहे हैं कि उनके कोई नेता जंजीर से बंधे हुए हैं. परिवारवाद की जंजीर न हो तो कितने ही लोग पार्टी को छोड़कर जाने को राजी हो जाएं.”
गुजरात कांग्रेस को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं. अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं एक वे जो पार्टी की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं और दूसरे वे जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मिले हुए हैं.
‘कांग्रेस मुस्लिमों को देती है पहला हक’
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने शुक्रवार (7 मार्च 2025) को बजट पेश किया. सीएम ने बजट में मुस्लिमों के लिए कई घोषणाएं की. इसे लेकर भी बीजेपी हमलावर है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “कांग्रेस की मानसिकता पर अब मुस्लिम लीग का प्रभाव आ गया है. कर्नाटक सरकार के बजट ने यह दिखा दिया है कि कांग्रेस सरकार मुस्लिमों को पहला हक देती है और दूसरे समुदायों को दोयम दर्जे का नागरिक मानती है. कांग्रेस पार्टी का गठबंधन केरल में मुस्लिम लीग से है अब कांग्रेस भी मुस्लिम लीग की राह पर चलती जा रही है.
‘सिर्फ मुस्लिम समाज के बच्चों के लिए बजट में प्रावधान’
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “कर्नाटक सरकार ने बजट में सिर्फ मुस्लिम समाज के बच्चों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किए हैं. इसी तरह वक्फ बोर्ड के रेनोवेशन से लेकर कई तरह के प्रावधान किए गए हैं. उनसे पूछना चाहता हूं कि इस बजट में सिक्खों के लिए क्या है, जैनियों के लिए क्या है? आज की कांग्रेस सरदार पटेल और महात्मा गांधी के विचारों से कोसों दूर है. आज की कांग्रेस मोहम्मद अली जिन्ना के सिद्धांतों को आत्मसात करके बैठी हुई है.”
ये भी पढ़ें : दिल्ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये! जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को दिया श्रेय, 1984 के दंगों का भी किया जिक्र
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS