Online Games Addiction: विशाखापट्टनम के मलकापुरम क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां ऑनलाइन गेम्स की लत के कारण एक युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. हैरानी की बात यह भी है कि हत्या के बाद भी आरोपी बेटा बिना डरे और घबराए सामान्य व्यवहार करता रहा.
राजस्थान के रहने वाले बलबीर सिंह, जो हाल ही में विशाखापट्टनम में कोस्ट गार्ड कमांडर के पद पर तैनात हुए हैं, अपनी पत्नी अल्का सिंह (47), बड़े बेटे हनुमान सिंह (20) और छोटे बेटे आयुष्मान सिंह के साथ कोस्ट गार्ड ऑफिसर्स क्वार्टर्स में रहते हैं. बड़ा बेटा हनुमान बीटेक स्टूडेंट है और उसी ने अपनी मां की हत्या की है.
ऑनलाइन गेम की लतहनुमान उसे ऑनलाइन गेम्स की लत है, जिसके चलते उसने 27 जनवरी को अपने माता-पिता के खातों से 15,000 रुपये निकालकर गेम्स में गंवा दिए. जब यह बात सामने आई तो परिजनों ने उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप छीनकर रख लिया.
फोन-लैपटॉप नहीं मिला तो चला दिया चाकूअगले दिन, बलबीर सिंह ड्यूटी के सिलसिले में ओडिशा के बरहामपुर गए हुए थे. हनुमान ने अपनी मां से अपने डिवाइस वापस करने की मांग की, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. गुस्से में आकर हनुमान ने अपनी मां पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद हनुमान बिना डरे और घबराए सामान्य व्यवहार करता रहा.
बेडरूम के अंदर मिला शवशाम को, जब उसका छोटा भाई आयुष्मान कॉलेज से लौटा और मां के बारे में पूछा तो हनुमान ने कहा कि वह घर पर नहीं हैं. आयुष्मान ने अपने पिता को फोन पर यह जानकारी दी. इसके बाद बलबीर सिंह ने सुरक्षा गार्डों को सूचित किया. गार्ड्स ने आकर बंद कमरे को खोला, जहां अल्का सिंह का शव खून से लथपथ मिला.
परिजनों ने कहा- मानसिक रोगी हैपरिवार के सदस्यों का कहना है कि हनुमान सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर किया है और जांच कर रही है. उसकी मानसिक स्थिति की भी पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें…
Classroom Wedding: क्या सायकोड्रामा थी क्लासरूम वाली शादी? हल्दी, संगीत सेरेमनी भी हुई; जानें प्रोफेसर-स्टूडेंट की वायरल वेडिंग की हकीकत
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS