Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनवाने में आप के विधायक मदद कर रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या दिल्ली के केजरीवाल नहीं चाहते कि मामले में सच सामने आए और जो भी लोग इस कृत्य में शामिल हैं उनको सजा मिले.
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली पुलिस की ओर से संगम विहार में दर्ज की गई एक FIR के आधार पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में अवैध रूप से बांग्लादेशियों की घुसपैठ एक चिंता का विषय है, लेकिन दिल्ली पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं वह चौंकाने वाले हैं. क्योंकि दिल्ली पुलिस की जांच में यह पता चला है कि आम आदमी पार्टी के दो विधायक दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के वोटर कार्ड और आई कार्ड बनवाने में मदद कर रहे हैं.
‘AAP विधायक का खौफनाक चेहरा आया सामने’
स्मृति ईरानी ने दिल्ली के संगम विहार में दर्ज हुई FIR के आधार पर कहा कि फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाने की शिकायत को संज्ञान में लेकर जब संगम विहार थाने में एक केस दर्ज हुआ और पुलिस ने उसकी जांच आगे बढ़ाई, तो जांच में सामने आया कि सेक्टर 5 रोहिणी में एक दुकान के माध्यम से फर्ज़ी आधार कार्ड तैयार किये जा रहे थे. पुलिस की जांच का ब्यौरा देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि जब दुकान के मालिक से पूछताछ हुई तो पता चला कि घुसपैठी और अवैध बांग्लादेशियों का फर्जी आधार कार्ड बनाया जा रहा है. पुलिस की जांच में सामने आया कि फर्जी दस्तावेज जारी कर फर्जी आधार कार्ड बनवाए गए इस पूरे गोरखधंधे में आम आदमी पार्टी के विधायक का खौफनाक चेहरा सामने आया.
दस्तावेजों पर मिले आप विधायक के सिग्नेचरस्मृति ईरानी ने कहा कि पुलिस की जांच से पता चला कि आप विधायक की मोहर और सिग्नेचर के साथ 26 फार्म्स मिले जिनको फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तैयार किया जा रहा था. आप विधायक महेंद्र गोयल और आप विधायक जय भगवान के मुहर और हस्ताक्षर इन दस्तावेजों पर मिले हैं.
इस मामले पर आम आदमी पार्टी की चुप्पीबीजेपी नेता ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में आप विधायक और उनके कार्यालय के लोगों को दो नोटिस जारी किए, लेकिन वह अब तक पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता इस खुलासे पर चुप्पी साधे हुए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या केजरीवाल नहीं चाहते कि अवैध रूप से रह रहे हैं बांग्लादेशियों की पहचान हो और उनकी जांच हो? यह राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है.
इस मामले के सामने आने के बाद से बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं को घेर रही है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि जब ऐसे अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं तो आम आदमी पार्टी उस पर आपत्ति जता रही है क्योंकि वो उनको अपना वोटर बताती है.
ये भी पढ़ें: ‘दुनिया की कोई ताकत हमें विकसित देश बनने से नहीं रोक पाएगी’, भारत मंडपम में बोले पीएम मोदी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS