ऑपरेशन सिंदूर में जिस स्काई स्ट्राइकर ड्रोन ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, जानें किस कंपनी ने किय

Must Read

SkyStriker Kamikaze Drones in Operation Sindoor: पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन और मिसाइलों से भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में हमले की नाकाम कोशिशें की गईं. लेकिन पाकिस्तान के सभी हमलों को भारत की सशस्त्र सेनाओं और मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की जवाबी कार्रवाई का पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं था.
पाकिस्तानी हमलों के जवाब में भारत ने भी पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया और पूरी सटीकता के साथ अपने लक्ष्यों को निशाना बनाया. ऐसे में आज हम आपको भारत के उस ड्रोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में काफी तबाही मचा दी. जी हां.. हम बात कर रहे हैं स्काई स्ट्राइकर कामिकाजी ड्रोन के बारे में.
अडानी की कंपनी ने इजरायली कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया ड्रोन
स्काई स्ट्राइकर कामिकाजी ड्रोन को भारत की अदानी ग्रुप की एक कंपनी अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज ने इजरायल की एल्बिट सिक्योरिटी सिस्टम्स कंपनी के साथ मिलकर पश्चिमी बेंगलुरु में तैयार किया है. इस स्काई स्ट्राइकर ड्रोन का इस्तेमाल भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई के लिए किया.

Adani-owned Alpha Design’s Sky Strikers used in Operation Sindoor pic.twitter.com/YKHfcE1pYI
— India 2047 (@India2047in) May 11, 2025

स्काई स्ट्राइकर एक अनमैंड एयरक्राफ्ट सिस्टम (UAS) की तरह उड़ता है और अपने लक्ष्य पर एक मिसाइल की तरह हमला करता है. इस ड्रोन का एक क्लासिफाइड लॉयटरिंग म्यूनिशन भी कहा जाता है, जो अपने लक्ष्य पर पूरी सटीकता के साथ हमला करता है. यह एक ऐसा सटीक हथियार है जो टारगेट एरिया के ऊपर मंडराता रहता है और अपने लक्ष्य की पहचान करने के बाद तुरंत ही उस पर हमला कर देता है.
क्या है स्काई स्ट्राइकर कामिकाजी ड्रोन की खासियत?
इस स्काई स्ट्राइकर कामिकाजी ड्रोन की खासियतों के बारे में बताएं तो यह एक ऐसा ड्रोन सिस्टम है
 जिसका अकुस्टिक सिग्नेचर काफी कम होता है, जिससे यह गुपचुप तरीके से लो एल्टिट्यूड वाले मिशनों को सटीकता के साथ अंजाम देने में सक्षम है. यह इलेक्ट्रिक प्रोपलशन के जरिए संचालित होता है और अपने फ्यूजलेज में 5 से 10 किलोग्राम के वजन का वारहेड के साथ दुश्मन की पहचान कर उस पर पूरी सटीकता से हमला करने में सक्षम है.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -