समंदर के बीच हुआ बड़ा धमाका! धुआं-धुआं हो गया आसमान, जानें सिंगापुर के जहाज पर कैसे हुआ हादसा

Must Read

Explosion On Singapore-Flagged Ship: केरल के तट से दूर सोमवार सुबह सिंगापुर ध्वज वाले कंटेनर जहाज MV Wan Hai 503 में एक जोरदार विस्फोट की खबर सामने आई है. यह जानकारी मुंबई स्थित मरीन ऑपरेशंस सेंटर (MOC) ने कोच्चि स्थित अपने समकक्ष केंद्र को सुबह करीब 10:30 बजे दी. जहाज 270 मीटर लंबा है और इसका ड्राफ्ट 12.5 मीटर बताया गया है. यह पोत 7 जून को कोलंबो से रवाना हुआ था और 10 जून को मुंबई पहुंचने की उम्मीद थी.
विस्फोट जहाज के अंडरडेक में हुआप्राप्त जानकारी के अनुसार, विस्फोट जहाज के नीचे के हिस्से यानी अंडरडेक में हुआ. घटना के समय जहाज समुद्र में केरल तट के पास था. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है.
नौसेना का तत्काल एक्शन, INS Surat मोड़ा गयारक्षा पीआरओ के अनुसार, स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए भारतीय नौसेना ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और कोच्चि में निर्धारित INS Surat को घटनास्थल की ओर मोड़ दिया गया ताकि जहाज को तत्काल सहायता मिल सके. यह निर्णय सुबह 11 बजे वेस्टर्न नेवल कमांड द्वारा लिया गया.
स्थिति का आकलन करने के लिए विमान भेजने की तैयारीइसके साथ ही नौसेना की ओर से कोच्चि स्थित INS Garuda नौसैनिक एयर स्टेशन से एक डोर्नियर एयरक्राफ्ट की उड़ान भी योजना में है, जो घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का आकलन करेगा और आवश्यक समन्वय प्रदान करेगा. भारतीय नौसेना और समुद्री एजेंसियां लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. बचाव और राहत कार्य के लिए प्रयास जारी हैं.
केरल सरकार ने जरूरी तैयारियों का निर्देश दिया
इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) को निर्देश दिए हैं कि वे एर्नाकुलम और कोझीकोड के जिला कलेक्टरों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दें. मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि यदि जहाज के चालक दल के सदस्यों को केरल के तट पर लाया जाता है, तो उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके. KSDMA ने स्थानीय अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा है, साथ ही तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -