अदाणी-PM मोदी का पोस्टर जारी कर राहुल गांधी का बीजेपी पर तंज, कहा- एक हैं तो सेफ हैं

Must Read

Rahul Gandhi Press Conference: महाराष्‍ट्र चुनाव में केवल दो दिन का ही समय बचा है. राज्य में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसके बाद 23 नवंबर को चुनावों के परिणाम की घोषणा की जाएगी. 
आज महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार अभियान का अंत हो जाएगा. राहुल गांधी आज महाराष्‍ट्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने अडानी और PM मोदी पर निशाना साधा है.
‘बताया एक हैं तो सेफ हैं का मतलब’
राहुल गांधी इस दौरान PM मोदी और अडानी पर निशाना साधते हुए कहा, “PM मोदी ने चुनाव का नारा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि एक है तो सेफ हैं. उनका इससे मतलब सिर्फ एक ही इंसान से है.” इस दौरान उन्होंने PM मोदी और अडानी के पोस्टर भी दिखाए.
धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपी) मुद्दे पर सरकार को घेरा 
धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपी) मुद्दे पर उन्होंने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी धारावी की  जमीन सिर्फ एक ही इंसान को देना चाहती है.इसी वजह से वो इस परियोजना को लेकर आ रही है. बीजेपी की कोशिश यहां पर मौजूद लघु उद्योगों को खत्म करने की है. वो सब कुछ एक ही इंसान के हाथों में देना चाहते हैं.”
धारावी के विकास को लेकर उन्होंने कहा,  “हमारे पास धारावी के विकास को लेकर प्लान है. हम यहां के लोगों को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाएंगे. हम किसी एक व्यक्ति के कहने पर कोई प्लान नहीं बनाएंगे. यहां पर बाढ़ का भी मुद्दा है. हमें उस पर भी काम करना होगा.”
‘महाराष्ट्र के लोगों से छीना जा रहा है उनका रोजगार’
रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार और महायुती पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी की कोशिश इस चुनाव में ध्यान भटकान में हैं. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. वो कह रहे हैं कि महा आघाडी सरकार के समय पर यहां से कई बड़े प्रोजेक्ट बाहर गए हैं, लेकिन उनके समयपर यहां से 7 प्रोजेक्ट उठ कर अलग राज्यों में गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट गुजरात में गए हैं.” 
उन्होंने आगे कहा, “सरकार यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. वो नौकरी को लेकर बात नहीं करना चाहते हैं. महाराष्ट्र के युवाओं को इस बारे में सोचना होगा.”
महिलाओं को मिलेंगे 3000 रुपए
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र का चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है और 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है. अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए. अनुमान है कि 1 लाख करोड़ रुपये 1 अरबपति को दिए जाएंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी सोच है कि महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को मदद की जरूरत है. हम हर महिला के बैंक खाते में 3,000 रुपये जमा करेंगे, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा होगी, किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा, सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल. जाति जनगणना जो हम तेलंगाना, कर्नाटक में करवा रहे हैं, हम इसे महाराष्ट्र में भी करवाएंगे.”

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -