Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने बुधवार (15 जनवरी) देर रात उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए. पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.अधिकारियों ने बताया कि खान (54) को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना उनके बांद्रा स्थित आवास पर रात करीब ढाई बजे घटी.
इस घटना पर अब शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस देश में मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या ही हाल होगा.
शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने साधा निशाना
अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर पर हुए हमले पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा, “जब इस देश में मशहूर हस्तियां और वीआईपी सुरक्षित नहीं हैं, तो सामान्य लोगों का क्या होगा. पहले भी ऐसा ही हुआ है. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, फिर बाबा सिद्दीकी की हत्या और अब सैफ अली खान को चाकू मारा गया, क्या मुंबई में कोई कानून-व्यवस्था है या नहीं.यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.”
करीना कपूर की टीम ने जारी किया बयान
सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर की टीम ने एक बयान में कहा, “सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के घर में कल रात चोरी की कोशिश की गई. सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में हैं. परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं.” बयान में कहा गया, “हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकल न लगाएं. पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है. आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद.”
सैफ अली खान के जनसंपर्क प्रतिनिधि ने भी बयान में कहा कि उनके आवास पर ‘चोरी का प्रयास’ किया गया था. प्रतिनिधि ने कहा, “वह फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी की जा रही है. हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं. यह पुलिस का मामला है और हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे.”
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS