Shashi Tharoors Reply to Congress: कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मोदी सरकार और सेना का समर्थन करते हुए कहा है कि देश की सुरक्षा किसी भी राजनीतिक दल से ज्यादा अहम है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अपनी पार्टी का सम्मान करते हैं, लेकिन भारत सबसे पहले है.
थरूर बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा पहले, राजनीति बाद मेंथरूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कोच्चि के एक स्कूल छात्र ने उनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा. थरूर ने कहा, ‘हालांकि मैं सार्वजनिक रूप से इस विषय पर बोलने से बचता हूं, लेकिन मुझे लगा कि इस सवाल का जवाब देना जरूरी है.’ थरूर ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बात का हवाला देते हुए कहा, ‘अगर भारत ही मर जाएगा, तो फिर कौन जिंदा बचेगा?’ उन्होंने कहा कि जब देश की बात आती है, तो राजनीतिक मतभेद भुलाकर साथ खड़ा होना चाहिए. शशि थरूर ने यह भी कहा कि उनके सरकार के समर्थन वाले रुख की वजह से कई लोग उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस रुख पर अडिग रहेंगे क्योंकि यह देशहित में है.मेरे बयान से पार्टी नाराज, लेकिन मैं सही हूं- थरूरकेरल से सांसद थरूर ने कहा, ‘राजनीतिक दल देश को बेहतर बनाने का माध्यम हैं. लेकिन यदि कोई फैसला देशहित में है, तो उसे समर्थन मिलना चाहिए. मेरी नजर में भारत सबसे पहले है.’ थरूर ने माना कि उनके बयानों से पार्टी के कुछ नेता नाराज हैं. उन्होंने कहा, ‘बहुत से लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं क्योंकि मैंने सरकार और सेना का समर्थन किया, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने जो कहा, वो भारत के लिए सही है.’उन्होंने कहा कि जब वे ‘भारत’ कहते हैं, तो उसका मतलब केवल कांग्रेस या किसी एक पार्टी से नहीं, बल्कि सभी भारतीयों से है. थरूर के मुताबिक, संसद में भले सैकड़ों पार्टियां हों, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सबको एकजुट होना चाहिए.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS