आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति दुनिया के साथ साझा करने के उद्देश्य से अमेरिका पहुंचे भारतीय डेलिगेशन ने 9/11 हमले में जान गंवाने वाले लोगों को मेमोरियल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान डेलिगेशन को लीड कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ है उसी तरह भारत भी बार-बार इसका शिकार हो चुका है.न्यूयॉर्क में 9/11 मेमोरियल के बाहर मीडिया से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा, “9/11 मेमोरियल की यह यात्रा एक गंभीर स्मरण है कि जिस प्रकार अमेरिका आतंकवाद का शिकार हुआ, उसी तरह भारत भी बार-बार इस घाव को झेल चुका है. इस मार्मिक स्मारक में आज जिन घावों के निशान देखे जा रहे हैं, वैसे ही घाव हमने भी सहे हैं. हम यहां एकजुटता की भावना के साथ आए हैं और यह भी कहने आए हैं कि यह एक मिशन है.”
VIDEO | Head of the all-party delegation to five countries including the US Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) paid tribute to the victims of 9/11 terror attack in New York just after his arrival in the city for diplomatic outreach against Pakistan sponsored terrorism. He says,… pic.twitter.com/0mK9l37H3o
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2025
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS