Shashi Tharoor on Pakistan: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने एलओसी पर भयंकर गोलाबारी की. इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बड़ा बयान सामने आया है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दोनों देशों में युद्ध हुआ तो उनकी सेना 4 दिन भी नहीं टिक पाएगी और युद्ध खत्म हो जाएगा.
पाकिस्तानी सेना ईंधन से लेकर राशन तक के लिए जूझ रहीएएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान परिस्थितियों में अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ता है तो फिर पाकिस्तान का ईंधन और गोला बारूद केवल 3-4 दिन ही चल पाएगा. पाकिस्तानी सेना को ईंधन से लेकर राशन तक के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार करीब 15 अरब डॉलर के आस-पास है, जो मुश्किल से 3 महीने ही नागरिक आयात को कवर करने में सक्षम है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत को गीदड़ भभकियां देते हुए सैन्य अभ्यास तो जोर-शोर से किए, लेकिन सप्लाई चेन कमजोर होने की वजह से सैन्य एक्सरसाइज कम करनी पड़ी. कंगाल पाकिस्तान लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
पाकिस्तान पर 131 अरब डॉलर से ज्यादा का भारी भरकम कर्जरिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान पर 131 अरब डॉलर से ज्यादा का भारी भरकम कर्ज है, जो उनकी जीडीपी के 42 फीसदी के आस-पास है. IMF से मिल रही मदद में पाकिस्तान पर कई शर्तें लगाई गई हैं. पहले से ही महंगाई और कर्ज से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए युद्ध लड़ पाना आसान नहीं है.
पाकिस्तान की 37 प्रतिशत आबादी 2023 तक गरीबी में जी रही थी और 2018 से अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे जा चुके हैं. भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ तो बड़े पैमाने पर पाकिस्तान में नौकरियां खत्म होंगी, महंगाई और बढ़ेगी. पाकिस्तान के लोग और भी अधिक गरीब हो जाएंगे
ये भी पढ़ें:
Operation Sindoor: अजीत डोभाल की क्या पाकिस्तान के NSA से हुई बात? विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दे दिया सीधा जवाब
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS