Remarks On Rohit Sharma: केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्षी नेताओं के बयानों को बेहद शर्मनाक और दयनीय बताया.
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के बयान को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री ने टिप्पणी करते हुए कहा, ‘कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. विपक्षी पार्टी के नेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की बॉडी शेमिंग कर रहे हैं और टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठा रहे हैं जो कि न सिर्फ बेहद शर्मनाक है बल्कि पूरी तरह से दयनीय भी है’.
Congress and TMC should leave sportspersons alone as they are fully capable of handling their professional lives.Remarks made by leaders from these parties, indulging in body shaming and questioning an athlete’s place in the team, are not only deeply shameful but also outright…
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 3, 2025
मनसुख मंडाविया ने कहा, ‘इस तरह की टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और बलिदान को कमतर आंकती हैं. जबकि हमारे खिलाड़ी वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं’.
शमा मोहम्मद को लगी फटकारकांग्रेस ने रोहित शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर शमा मोहम्मद को फटकार लगाई है और उनसे अपनी पोस्ट हटाने को कहा है. इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कांग्रेस प्रवक्ता का समर्थन करते हुए कहा कि शमा मोहम्मद ने कप्तान के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है’.
कांग्रेस हाईकमान से फटकार लगने के बाद शमा मोहम्मद ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. शमा मोहम्मद ने अपने पोस्ट में कहा था,’रोहित शर्मा मोटे हैं बतौर खिलाड़ी उन्हें अपना वेट कम करना चाहिए.’आगे कहा,’रोहित शर्मा भारत के अब तक के सबसे अनइंप्रेसिव कप्तान है’.
पवन खेड़ा ने दी सफाईशमा मोहम्मद का ये बयान चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद आया था. इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने (X) पर पोस्ट कर कहा, ‘कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद की तरफ से क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियां पार्टी का ऑफिशियल स्टैंड नहीं हैं’.
ये भी पढ़ें:
Rashmika Mandanna Row: रश्मिका मंदाना ने किया कन्नड़ भाषा का अपमान! कांग्रेस विधायक बोले- ‘उन्हें सबक सिखाना चाहिए’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS