Social Media Debate: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा की शारीरिक स्थिति और उनकी नेतृत्व क्षमता पर टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘मोटा’ और ‘प्रभावहीन’ बताया. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया और कई लोगों ने इसे रोहित शर्मा का अपमान करार दिया.
कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने शमा मोहम्मद की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी खिलाड़ी के बारे में इस तरह की बयानबाजी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी इस मामले को संज्ञान में लेगी और उचित कदम उठाएगी.
शहजाद पूनावाला ने साधा निशाना
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने शमा मोहम्मद के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ट्वीट शेयर कर कहा “जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं वे रोहित शर्मा की कप्तानी को प्रभावहीन बता रहे हैं! 6 बार दिल्ली में हारना और 90 चुनाव गंवाना प्रभावशाली हो सकता है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप जीतना नहीं?” पूनावाला ने आगे कहा कि रोहित शर्मा का बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड रहा है और उन्हें इस तरह कमतर आंकना उचित नहीं है.
Those who have lost 90 elections under captaincy of Rahul Gandhi are calling captaincy of Rohit Sharma unimpressive! I guess 6 ducks in Delhi and 90 election losses is impressive but winning T20 World Cup isn’t! Rohit has a brilliant track record as captain by the way! pic.twitter.com/5xE8ecrr4x
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) March 3, 2025
पवन खेड़ा ने दी सफाई
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर सफाई दी कि शमा मोहम्मद की ओर से दिया गया बयान पार्टी की आधिकारिक राय नहीं है. उन्होंने कहा “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद की ओर से क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियां पार्टी के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं.”
पवन खेड़ा ने ये भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस हमेशा खेल जगत के दिग्गजों का सम्मान करती है और उनकी उपलब्धियों को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती. उन्होंने बताया कि शमा मोहम्मद को संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के निर्देश दिए गए हैं और उन्हें भविष्य में ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Dr. Shama Mohammed, National Spokesperson of the Indian National Congress, made certain remarks about a cricketing legend that do not reflect the party’s position. She has been asked to delete the concerned social media posts from X and has been advised to exercise greater…
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) March 3, 2025
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को ऊंचाइयों तक पहुंचाया-प्रियंका चतुर्वेदी
प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा कि वह क्रिकेट की बहुत बड़ी प्रशंसक नहीं हैं, लेकिन अपनी सीमित रुचि के बावजूद वह ये कह सकती हैं कि रोहित शर्मा चाहे एक्स्ट्रा वजन के साथ हों या बिना उसके उन्होंने भारतीय टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि रोहित की मेहनत और खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ही सबसे ज्यादा मायने रखती है. अंत में उन्होंने रोहित को चैंपियन बताते हुए ट्रॉफी जीतने की शुभकामनाएं दीं.
Not an avid cricket fan however even with my limited interest in the game, I can say that Rohit Sharma – with extra pounds of weight or without it, has led India team to great heights. It is his work and commitment to it that matters. Win the trophy, Champion!
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) March 3, 2025
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS