Seema Haider Sachin Meena Fraud: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उनके हिंदुस्तानी पति सचिन मीणा अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. कभी वह अपने सरहद पार प्रेम को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी न्यूज चर्चा बन जाती है, लेकिन इस बार सचिन मीणा का नाम फर्जीवाड़े में सामने आया है. हालांकि ये फर्जीवाड़ा उन्होंने नहीं की है, बल्कि उनके नाम का इस्तेमाल कर किसी और ने अरुणाचल प्रदेश सरकार को 100 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है.
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
दरअसल अरुणाचल प्रदेश में सिद्धि विनायक ट्रेडिंग नाम से एक फर्जी कंपनी बनाई गई थी. कंपनी के नाम पर 658 करोड़ रुपये की फर्जी जीएसटी इनवॉइस इशू कराया गया. इसके बाद सरकार से 99.31 करोड़ रुपये का टैक्स रिटर्न वापस मांगा गया. रिटर्न के तौर पर आए पैसे को भी फर्जी तरीके से निकाल कर गबन कर लिया गया.
किसने किया घोटाला?
अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने इस फर्जीवाड़े में शामिल आशुतोष झा और विपिन कुमार झा को बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार किया है. दोनों को बिहार पुलिस के सहयोग से दरभंग के रैयाम थाने से गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर आरोप है कि इन्होंने फर्जी कंपनी में सीमा हैदर और सचिन मीणा के तस्वीर का इस्तेमाल कर सरकार से करीब 100 करोड़ रुपये ऐंठ लिए है. अरुणाचल पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद दोनों को अरुणाचल प्रदेश ले गई और आगे की पूछताछ कर रही है. फिलहाल इस मामले में कई और गिरफ्तारियां बाकी हैं.
कौन हैं सीमा हैदर और सचिन मीणा?
सीमा हैदर और सचिन मीणा साल 2023 में चर्चा में आए थे. सीमा पाकिस्तान की रहने वाली हैं जबकि सचिन नोएडा के रब्बूपूरा में रहते हैं. दोनों को पबजी खेलते हुए एक दूसरे से प्यार हुआ और फिर सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत उनसे मिलने आ गई. सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी इसलिए भी विवादों में थी क्योंकि वह बगैर वीजा के भारत में आ गई थी. हालांकि वह फिलहाल भारत में ही हैं और सचिन मीणा के साथ उनका विवाह हो चुका. सीमा हैदर सचिन के बच्चे की मां भी बनने वाली हैं.
ये भी पढ़ें:
‘केरल बीजेपी को कभी स्वीकार नहीं करेगा’, नितेश राणे के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर बोली कांग्रेस
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS